18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञानेश्वर बने प्रथम स्कूल टॉपर, मेधा लड़कियों में प्रथम

सीवान : केंद्रीय विद्यालय महाराजगंज के छात्र ज्ञानेश्वर कुशवाहा ने 93.4 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है. वहीं दीपक कुमार पाठक ने 87.8 फीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. मेधा वर्मा 85.4 फीसदी अंक प्राप्त कर हमिला वर्ग में प्रथम जबकि स्कूल स्तर पर तृतीय स्थान पर रही. प्राचार्य ने […]

सीवान : केंद्रीय विद्यालय महाराजगंज के छात्र ज्ञानेश्वर कुशवाहा ने 93.4 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है. वहीं दीपक कुमार पाठक ने 87.8 फीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. मेधा वर्मा 85.4 फीसदी अंक प्राप्त कर हमिला वर्ग में प्रथम जबकि स्कूल स्तर पर तृतीय स्थान पर रही.

प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा में 34 विद्यार्थी शामिल हुए थे,जिसमें 33 उत्तीर्ण हुए. विद्यालय का परीक्षा परिणाम 97.06 प्रतिशत रहा है. छात्रों के सफलता पर प्रभारी प्राचार्य एसबी पांडे, परीक्षा प्रभारी जेएन मांझी तथा नामांकन प्रभारी अभिमन्यु यादव ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डॉन बॉस्को के छात्राें ने लहराया परचम
सीवान. सीबीएसइ द्वारा सोमवार को प्रकाशित 10 वीं के परिणाम में डॉन बॉस्को हाइस्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन का स्कूल का नाम किया है. स्कूल के छात्र अंजन कुमार 95 प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. ओशान अब्दुल्लाह व मो. इब्राहिम 97 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर रहे. स्कूल के शत प्रतिशत छात्र सीबीएसइ की परीक्षा में अपना प्रदर्शन किया है.
स्कूल के इस गरिमामय मौके पर उपस्थित अभिभावक एवं स्कूल प्रबंधन समिति में हर्षोल्लास का माहौल रहा. सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए संस्थापक डॉ कोशी वैद्यन, निर्देशक थॉमस कोशी, प्रधानाध्यापक रंजू चंद्रन, उप प्रधानाध्यापक दीपक वर्मा सहित शिक्षक-शिक्षिका ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया है.
केंद्रीय विद्यालय का शत-प्रतिशत रहा रिजल्ट
सीवान. सीबीएसइ द्वारा जारी 10 वीं के परीक्षा परिणाम के आधार पर केंद्रीय विद्यालय सीवान का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है. इस वर्ष परीक्षा में शामिल सभी 39 छात्र पास हुए है. प्राचार्य ने बताया कि इस वर्ष 10 वी के परीक्षा में 39 बच्चे शामिल हुए थे. जिसमें सभी बच्चे पास हुए है. उन्होंने बताया कि 29 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से पास किया है. स्कूल की छात्रा वर्षा कुमारी ने – 494 यानी 94.8 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें