10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : एमएलसी टुन्नजी पांडेय को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

सीवान: बिहार विधान पर्षद के सदस्य टुन्नजी पांडे को विदेश से आये एक फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. इस सूचना के बाद से उनके पूरा परिवार दहशत के महौल में है. उन्हें उस समय धमकी मिली जब वे दिल्ली से सीवान आ रहे थे. रास्ते में विदेश के एक नंबर से […]

सीवान: बिहार विधान पर्षद के सदस्य टुन्नजी पांडे को विदेश से आये एक फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. इस सूचना के बाद से उनके पूरा परिवार दहशत के महौल में है. उन्हें उस समय धमकी मिली जब वे दिल्ली से सीवान आ रहे थे. रास्ते में विदेश के एक नंबर से फोन आया. इसके पूर्व में एमएलसीटुन्नजी पांडे ने 6 सितंबर को अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में एक आवेदन देकर नयी बस्ती निवासी व भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव के खिलाफ शिकायत किया था कि सांसद ओमप्रकाश यादव की पहुंच अपराधी प्रवृति के व्यक्तियों तक है. वे जान से मार देने व मरवा देने की धमकी जहां-तहां दे रहे है.

एमएलसी श्री पांडे ने सीवान पहुंचने के बाद मंगलवार को पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा को आवेदन देकर कहा है कि 03 दिसंबर को दिन के करीब 2.20 और 2.21 बजे जब मैं अपनी गाड़ी से दिल्ली से सीवान आने के क्रम जेबर टोल प्लाजा से लगभग 45 किलोमीटर पीछे था. तभी एक विदेश के नंबर से मेरे मोबाइल नंबर पर दो फोन कॉल प्राप्त हुआ. जिसमें 2.20 बजे पहले फोन कॉल पर कॉलर द्वारा मुझसे कहा गया कि तुम सांसद ओमप्रकाश यादव का विरोध करना छोड़ दो, नहीं तो जान से हाथ धो देंगे. मेरे द्वारा कॉलर का नाम पूछने पर फोन काट दिया गया.

एक मिनट बाद पुन: 2.21 बजे उसी नंबर से मेरे उक्त मोबाइल नंबर पर दोबारा फोन करके कहा गया कि यदि मैने सीवान के सांसद का विरोध करना नहीं छोड़ा तो मुझे बुरा अंजाम भुगतना होगा. ज्ञात हो कि विगत कुछ समय से सार्वजनिक तौर पर सीवान के सांसद के कुकृत्यों का मुखर विरोध करता रहा हूं. इसी कारण उनके ही किसी व्यक्ति द्वारा इस तरह के धमकी भरे फोन कॉल किये गये है. उन्होंने एसपी से कहा है कि इस संदर्भ में यथोचित कार्रवाई करते हुए दोषी को पकड़ दंडित करे. उधर सीवान अनुमंडल के एमएलसी प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद सलीम सिद्दिकी पिंकु ने एसपी से एमएलसी व उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. कहा है कि अगर इसी तरह उन्हे धमकी मिलेगी तो कभी भी उनके साथ कुछ हो सकता है.

सांसद ओमप्रकाश ने कहा…
जीवन हमने कभी ठेकेदारी व रंगदारी नहीं किया है. मेरे लिए ब्राह्मण देव तुल्य है. एमएलसी टुन्नजी पांडे द्वारा मेरे उपर जो आरोप लगाये है वह बेबुनियाद है. उन्हें बदनाम करने की नियत से उनपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. (ओमप्रकाश यादव, सांसद, सीवान)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel