सीवान : बिहार के सीवान में मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मुहल्ला में सड़क व नाला के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गये. दोनों पक्षों ने जमकर पत्थर बाजी की. जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पुलिस पहुंच कर दोनों पक्षों से ब्यान लेकर मामला दर्ज करने में जुट गयी. इस घटना में व्यवहार न्यायालय एक अधिवक्ता पर भी जानलेवा हमला हुआ है.
मारपीट की घटना के दौरान लक्ष्मीपुर मुहल्ला रण क्षेत्र बना रहा. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. हालांकि, इलाके में अभी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. जिससे दोनों पक्षों के बीच कभी भी कोई अनहोनी होने की आशंका जतायी जा रही है. दूसरी ओर, इस घटना को लेकर कुछ देर के लिए आंदर ढ़ाला स्थित ओवरब्रीज पर जाम की स्थिति बनी रही. मोहल्लेवासियों ने ओवर ब्रिज को जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे. अधिवक्ताओं को जैसे ही जानकारी हुई कि अधिवक्ता अमित कुमार सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है तो दर्जनों अधिवक्ता सदर अस्पताल पहुंच कर कर उनका हाल जान जाने.
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व वार्ड पार्षद धर्मदेव चौधरी के पुत्र संजय यादव व लक्ष्मीपुर मुहल्ले के कुछ लोगों के बीच रास्ते व नाले के विवाद को लेकर जम कर मारपीट हो गयी. एक पक्ष के लोगों का कहना है कि स्थानीय विधायक व्यासदेव प्रसाद के मद्द से सड़क व नाले का निर्माण कराया गया था. जिसे कुछ लोगों ने रात्रि में तोड़ दिया. जब हमलोग सुबह में पूछने गये तो वे लोग हमला बोल दिये. तो दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि उस रास्ते के बगल से हमलोगों के जमीन का विवाद चल रहा था और नाला का निर्माण हमारे ही जमीन में हुआ था. न्यायालय से हमारे पक्ष में फैसला आने के बाद मैं अपने जमीन को घेर रहा था तब ही कुछ लोगों ने हमला बोल दिया.
लोगों का आरोप था कि वर्षों से हमलोगों के मुहल्ले में जाने का एक ही रास्ता है. जिसे संजय यादव के परिवार के लोग बंद करना चाह रहे है और वे लोग दबंग व्यक्ति है. जिसका हमलोग विरोध कर रहे है तो हमला बोल रहे है. इसके पूर्व में सोमवार को भी दो पक्षों के बीच हल्की कहा सुनी हुई थी. मगर पुलिस व मुहल्ले के लोगों के पहल पर मामला को शांत कराया गया था.