लकड़ीनवीगंज : पकड़ी तिवारी टोला गांव निवासी व दवा दुकानदार बिट्टु तिवारी गोली लगने के बाद जीवन और मौत से जूझ रहा है. जिसका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी होने के बाद गोपालगंज जिले के बैकुठपुर थाना के सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार घायल से बयान लेने पटना पहुंच गये है.
Advertisement
लकड़ीनवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के पकड़ी की घटना
लकड़ीनवीगंज : पकड़ी तिवारी टोला गांव निवासी व दवा दुकानदार बिट्टु तिवारी गोली लगने के बाद जीवन और मौत से जूझ रहा है. जिसका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी होने के बाद गोपालगंज जिले के बैकुठपुर थाना के सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार घायल से बयान लेने पटना […]
जहां घायल के इलाज चलने के कारण साथ में रहे भाई प्रिंस तिवारी ने पुलिस को बयान दिया है. जिसमें गांव के ही दो लोगों पर गोली मारकर लुटने का आरोप लगाया है. इधर बैकुंठपुर थाना व लकड़ीनवीगंज ओपी पुलिस ने संदेह के आधार पर इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रहीं है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात में पकड़ी गांव निवासी बिट्टु तिवारी बैंकुठपुर थाना क्षेत्र के सफियाबाद बाजार से अपना दवा के दुकान बंद कर घर लौट रहा था कि सीवान व गोपालगंज जिले के सीमा पर दो अपराधियों ने गोली मारकर सफियाबाद के समीप चंवर में लूट लिया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है.
प्रिंस ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि हमलोग सफियाबाद के समीप पहुंचे तो वहां पहले से एक बाइक खड़ी थी, जहां तीन व्यक्ति खड़े थे. तब ही इन लोगों ने बोला कि रोको नहीं तो गोली मार देंगे. इसी दौरान बाइक रोक दिये. जहां पकड़ी तिवारी टोला के ही वीरेंद्र राय, प्रदीप राय और एक अज्ञात व्यक्ति था. इस दौरान मेरे भाई पर इन लोगों ने कट्टे से गोली मार दिया. जिससे वह घायल हो गया. इस दौरान बाइक, लैपटॉप मोबाइल, रुपये लूट लिए. घायल भाई को पीएचसी नवीगंज लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement