19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक से पैसा लेकर आ रहे व्यक्ति से उचक्कों ने छीने 8.5 हजार रुपये

ससुराल आये दामाद की सरयू नदी में डूबने से मौत दामाद की मौत से ससुराल में मचा कोहराम सिसवन : थाना क्षेत्र के ग्यासपुर मठिया गांव में ससुराल आये युवक की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गयी है. मृतक यूपी के इटावा जिला स्थित वसेवरा थाना के लखनपुरा गांव का रहने वाला था. […]

ससुराल आये दामाद की सरयू नदी में डूबने से मौत

दामाद की मौत से ससुराल में मचा कोहराम

सिसवन : थाना क्षेत्र के ग्यासपुर मठिया गांव में ससुराल आये युवक की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गयी है. मृतक यूपी के इटावा जिला स्थित वसेवरा थाना के लखनपुरा गांव का रहने वाला था. घटना उस समय घटी जब युवक रविवार शाम को नदी किनारे शौच करने गया था.

इधर दामाद की मौत के बाद ससुराल में कोहराम मच गया. मृतक का शव घटना स्थल से तकरीबन पांच किलो मीट दूर नदी किनारे से पुलिस ने बरामद दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लखनपुरा गांव निवासी 40 वर्षीय समर सिंह अपने ससुराल सिसवन थाना क्षेत्र स्थित ग्यासपुर मठिया निवासी ससुर उमाशंकर राम के यहां आठ जुलाई को आया था. ससुर उमा शंकर राम ने बताया कि वह रविवार की देर शाम सरयू नदी के तट पर शौच करने अपने लड़के विवेक कुमार के साथ गया था.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शौच के बाद जब समर सिंह हाथ पैर धोने सरयू नदी के तट पर गया तो उसका पांव फिसल गया. जिससे वह नदी में गिर पड़ा. नदी में पानी गहरा होने से वह डूब गया और तेज धार में बहने लगा. साथ गये लोगों के शोर मचाने पर गांव के लोगों ने बचाने का लाख प्रयास किया परंतु तेज धार होने व रात के अंधेरे में लोगों की एक न चली.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी रात के अंधेरे में खोजने का प्रयास किया. परंतु सफलता नहीं मिलते देख एनडीआरएफ को घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार को पूरा दिन खोज बीन की परंतु शव नहीं मिला. थक हार देर शाम सर्च अभियान रोक दिया गया. मंगलवार को घटना स्थल से तकरीबन पांच किलो मीटर दूर छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मटियार गांव स्थित सरयू नदी तट पर गांव के लोगों को शव को देखा. जिसकी सूचना सिसवन पुलिस को दी.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समर के शव को अपने कब्जे में लेकर सीवान पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. समर की मौत के बाद ससुराल में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक के तीन पुत्र और एक पुत्री है. घटना के बाद पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है. मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह ने कबीर अंत्येष्टि योजना से पीड़ित परिवार को तीन हजार रुपये प्रदान किया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें