21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चार झुलसे

रघुनाथपुर : रघुनाथपुर-दरौली मुख्य मार्ग पर राजपुर गांव में शनिवार को सुबह टूट कर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चार लोग झुलस गये. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल राजपुर गांव निवासी राकेश कुमार पिता रामनाथ प्रसाद बताया जाता है. जिसका इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल […]

रघुनाथपुर : रघुनाथपुर-दरौली मुख्य मार्ग पर राजपुर गांव में शनिवार को सुबह टूट कर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चार लोग झुलस गये. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल राजपुर गांव निवासी राकेश कुमार पिता रामनाथ प्रसाद बताया जाता है. जिसका इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है. बाकी अन्य तीन लोगों को मामूली झटका लगा है. इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण विद्युत विभाग के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी.

इसके बाद जेई के हस्तक्षेप व समझाने के बाद आक्रोशित शांत हुए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रघुनाथपुर-दरौली मुख्य मार्ग पर राजपुर गांव में हाईटेंशन बिजली का तार अचानक टूट कर गिरा हुआ था. जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा देने पर पावर सब स्टेशन के कर्मियों द्वारा बिजली काट दी गयी. बताया जाता है कि सूचना मिलने के बाद ऑपरेटर अरविंद कुमार भगत ने लाइट काट दिया और लाइनमैन को भेज तार की मरम्मत करवाया. लाइनमैन मरम्मत करने गया.

इसके बाद विद्युत सप्लाई चालू कर दी गयी. तार जोड़ कर जाने के थोड़ी ही देर के बाद राकेश किसी काम से उधर से गुजरा रहा था. यह देख गांव के ही एक बुजुर्ग राधा कृष्ण साह उसे बचाने का प्रयास किया परंतु वह भी करेंट की चपेट में आ गये. बुजुर्ग को बचाने के प्रयास में मधुबाला कुमारी व गुलाबी देवी भी करेंट की चपेट में आ गयी.

जिन्हें हल्का झटका लगा है. इस घटना के बाद राजद प्रखंड अध्यक्ष सह रघुनाथपुर मुखिया पति राजकिशोर यादव के नेतृत्व में रघुनाथपुर पावर सब स्टेशन पर दर्जनों ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए पावर सब स्टेशन का घेराव किया. घेराव कर रहे लोगों का मांग थी कि संबंधित कर्मी की सेवा समाप्त करते हुए उस पर कार्यवाही की जाये. आक्रोशित जेई को बुलाने की मांग कर रहे थे. इधर पावर सब स्टेशन की घेराव की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार, सअनि भारत राम व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

उन्होंने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया, परंतु आक्रोशित मानने को तैयार नहीं थे. राजद प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि जब तक बिजली विभाग के जेई या कोई अन्य पदाधिकारी आकर इसका समाधान नहीं निकाले तब तक घेराव जारी रहेगा. सूचना पर जेई दर्शन कुमार ने आकर घायल के इलाज के आर्थिक सहायता व दोषी कर्मी पर कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शन कर लोगो को शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें