सोमवार की शाम सात बजे चॉकलेट खरीदने के बहाने किया था अपहरण
Advertisement
पैसे के लिए चाचा ने ही किया था भतीजे का अपहरण, गिरफ्तार
सोमवार की शाम सात बजे चॉकलेट खरीदने के बहाने किया था अपहरण गांव के बच्चों के साथ खेल रहा था मासूम पीयूष तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के सानी बसंतपुर गांव के उपेंद्र चौरसिया का मासूम पुत्र पीयूष कुमार का अपहरण सोमवार की शाम सात बजे चचेरा भाई ने ही फिरौती की मांग को […]
गांव के बच्चों के साथ खेल रहा था मासूम पीयूष
तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के सानी बसंतपुर गांव के उपेंद्र चौरसिया का मासूम पुत्र पीयूष कुमार का अपहरण सोमवार की शाम सात बजे चचेरा भाई ने ही फिरौती की मांग को लेकर कर लिया. अपहरण के बाद भतीजा पीयूष को रात भर महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के बरईया टोला गांव स्थित एक अर्ध निर्मित मकान में रख कर घर चला आया. इधर रात भर पीयूष के परिजन उसकी खोजबीन में जुट गयी. इसकी जानकारी स्थानीय जीबी नगर थाने को दिया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शक के आधार पर पहले चचेरे भाई को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान चचेरे भाई ने अपहरण की बात कबूलते हुए मासूम का पता बताया.
इसके बाद मासूम को पुलिस ने बरईया टोला स्थित एक अर्ध निर्मित मकान से बरामद कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र चौरसिया का पुत्र पीयूष कुमार सानी बसंतपुर गांव में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. तब ही फिरौती की मांग को लेकर उसका चचेरा भाई रमेश चौरसिया ने चॉकलेट खरीदने के बहाने लेकर चला गया और उसका अपहरण कर दिया. इस घटना को अंजाम देने में उसका एक दोस्त भी शामिल था. जो महादेवा के रहने वाला है.
जैसे ही मासूम का अपहरण हुआ कि परिजन उसके खोज में पूरे गांव में खोज बीन किये लेकिन कोई अता पता नहीं चला. इंस्पेक्टर ललन कुमार तुरंत गांव में पुलिस बल के साथ पहुंच कर चचेरे भाई को उठाया. मंगलवार की अहले सुबह पुलिस ने बरइया टोला पहुंचकर मासूम को बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. जिसमें रमेश चौरसिया व पवन कुमार शामिल है. मासूम पीयूष के पिता उपेंद्र चौरसिया गांव पर ही रहते है. और खेतीबारी करते है. इंस्पेक्टर ने बताया कि अपहरण की घटना के बाद से पुलिस तत्परता दिखाते हुए उसे बरामद कर लिया है.
साथ ही दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
अर्ध निर्मित मकान में रात भर रखा पीयूष को
सीवान. जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सानी बसंतपुर गांव से अपहरण हुए मासूम पीयूष का रात अकेला ही महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के बरइया टोला के चंवर स्थित अर्ध निर्मित मकान में गुजरा. ताकि किसी को जानकारी नहीं हो सके कि उसे यहां पर छिपाया गया है. इधर मासूम रात भर उस मकान में पड़ रहा. अपहरण की घटना के नौ घंटे बाद परिजनों की तत्परता व पुलिस की सक्रियता रंग लायी और मासूम को अर्ध निर्मित मकान से बरामद कर लिया गया. उसे एक खरोंच तक नहीं लगी थी.
उसे जिस हलात में सुनसान जगह पर रखा गया था उसे देख कई लोग कांप जा रहे थे. जब पुलिस टीम बरइया टोला स्थित चंवर के अर्ध निर्मित भवन के पास पहुंची तो एक बच्चा का रोने की आवाज सुन वहां पहुंच गयी . पुलिस वहां से उसे बरामद कर थाना लेकर आयी. इसके बाद परिजनों को सौंप दिया. जैसे ही परिजनों को सूचना मिली कि पीयूष सकुशल मिल गया है उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement