सीवान : अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग निवारण दिवस के अवसर पर मंगलवार को मंडल कारा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि मानव जीवन में आनंद की खोज के लिए मादक पदार्थों का सेवन करना शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अत्यंत ही अनुचित व हानिकारक है. कहा कि इसके सेवन से व्यक्ति स्वयं के साथ परिवार को पतन की ओर ले जाता है.
सदर अस्पताल नशा मुक्ति केंद्र के काउंसलर रमेश कुमार व संजीव रंजन ने कहा कि यदि कोई बंदी नशा छोड़ने को इच्छुक है तो उसे हर संभव सहयोग की जायेगी. सहायक उत्पाद अधीक्षक अरविंद सिंह ने मादक पदार्थों के सेवन व व्यापार करने वालों के लिये दंडात्मक प्रावधानों व जुर्माने के बारे में बंदियों को जानकारी दी. मौके पर मनोज मिश्र, कौशर अली, जेल कर्मियों में संदीप कुमार, सनोज यादव, विश्वनाथ चौधरी, नौशाद आलम, टुनटुन प्रसाद, शिवम तिवारी व रुस्तम खान उपस्थित रहे .