21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मना नशामुक्ति दिवस

सीवान : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में नशा उन्मूलन दिवस मनाया गया. यह कार्यक्रम जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश राय के अध्यक्षता में जिला जज के कैंपस में मनाया गया. इस मौके पर प्राधिकारी, कर्मचारी एवं अधिवक्ताओं […]

सीवान : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में नशा उन्मूलन दिवस मनाया गया. यह कार्यक्रम जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश राय के अध्यक्षता में जिला जज के कैंपस में मनाया गया. इस मौके पर प्राधिकारी, कर्मचारी एवं अधिवक्ताओं ने शपथ लिया.

इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश पीएन राय, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद शुक्ल, एडीजे दो अवधेश कुमार दूबे, एडीजे तीन मनोज कुमार, चार मनोज कुमार तिवारी, पांच मो. एजाजुद्दीन, छह राज कुमार, सीजेएम अरविंद कुमार सिंह, एसीजेएम वन धीरेंद्र मिश्रा, एसीजेएम दो एनके पाल, प्रथम मुंसिफ, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी विजय मिश्रा अधिवक्ताओं में अजय त्रिपाठी रहे.

जिला अधिवक्ता संघ भवन में नशामुक्ति दिवस पर अधिवक्ताओं ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया. संघ के सचिव शंभुदत्त शुक्ल ने कहा कि हम सभी अधिवक्तागण समाज व राष्ट्र को तंबाकु व अल्कोहल बनाने में सहयोग करेंगे. मौके पर अधिवक्ता कौशल किशोर शाही, राजीव मिश्र, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, सुनील दत्त शुक्ल आदि लोग उपस्थित रहे.

शपथ लेने वालों में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनिल सिन्हा, प्रखंड प्रधान सहायक परशुराम सिन्हा, सहायक अभिषेक गुप्ता, कामेश्वर प्रसाद, प्रखंड नाजीर सुजय प्रकाश गुप्ता, अंचल सहायक दिलीप यादव सहित सभी कर्मी मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें