सीतामढ़ी. बैरगनिया थाने की पुलिस टीम ने कई कांडों में वांछित शराब तस्कर गुड्डु यादव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की स्पेशल टीम ने गुरुवार की रात मसहा आलम गांव में छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी की है. वह थाना क्षेत्र के मसहा आलम गांव निवासी महेंद्र यादव का पुत्र है. सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार गुड्डु यादव के विरुद्ध बैरगनिया थाने में कुल 12 प्राथमिकी दर्ज है. इसमें सभी मामला बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धाराओं में है. बकौल सदर एसडीपीओ, 20 मार्च की रात्रि में बैरगनिया थाना को सूचना प्राप्त हुई थी कि नेपाल देश से अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाला एवं शराब के दर्जनों कांडों में वांछित शराब तस्कर गुड्डु यादव नेपाल से आने वाला है. प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस टीम का गठन कर नाकेबंदी कर उसकी गिरफ्तारी की गयी. उक्त शराब तस्कर के द्वारा अवैध रुप से नेपाल से शराब की तस्करी की जाती थी, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर छानबीन किया जा रहा था. आवश्यक पूछताछ के उपरांत गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामशंकर कुमार, पुअनि बंटी कुमार, सपुअनि कुमोद कुमार सिंह, सपुअनि दिनेश पासवान, सपुअनि सुशील कुमार व सशस्त्र बल शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है