बैरगनिया/रौतहट(नेपाल). नेपाल के रौतहट जिले के परोहा नगरपालिका अंतर्गत बशीर चौक के समीप प्रहरी ने मंगलवार को भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान नेपाल के बारा जिले के निजगढ़ नगरपालिका वार्ड नंबर-7 निवासी शिखर बहादुर (30 वर्ष) एवं पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के कबैया निवासी गोलू उर्फ नैतिक कुमार (29 वर्ष) के रूप में की गयी है. डीएसपी सह पुलिस प्रवक्ता विष्णु प्रदीप वस्याल ने मीडिया को बताया कि सुबह को गुप्त सूचना मिली थी भारतीय क्षेत्र से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं तस्करी कर नेपाल ले जाने की योजना है. तस्करों को पकड़ने के लिए प्रहरी चौकी सरमुजवा व मोतीपुर नरकटिया के प्रहरी द्वारा संयुक्त जांच अभियान चलाया गया था. जांच के क्रम में एक बाइक (बीआर 05 बीएल 8846) पर सवार दो व्यक्ति को भारतीय क्षेत्र से नेपाल में प्रवेश करने पर जांच के क्रम में उसके बाइक के डिक्की से ट्रामोल-50 का 126 पीस टेबलेट व 1260 पीस कैप्सुल सहित तीन मोबाइल तथा 36 हजार नगद राशि बरामद की गयी. गिरफ्तार तस्करों को रौतहट जिला प्रहरी कार्यालय में रखकर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

