सीतामढ़ी/सुरसंड. बिहार एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुरसंड थाना क्षेत्र में छापेमारी कर शातिर प्रवीण कुमार उर्फ छोटू पिता बिल्टू महतो समेत दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से 7.65 एमएम का एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक बाइक (बीआर 30एपी 9667), 21 पुड़िया स्मैक तथा 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. गिरफ्तार प्रवीण कुमार उर्फ छोटू (20 वर्ष) सुरसंड थाना क्षेत्र के वीरपुर वार्ड नंबर एक का रहनेवाला है. वहीं, दूसरा गिरफ्तार बदमाश संजीत कुमार(18 वर्ष) पिता सुधीर राउत इसी थाना क्षेत्र के मलाही गांव का रहनेवाला बताया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक सह पुपरी एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार प्रवीण उर्फ छोटू पूर्व में शराब तस्करी व बाइक चोरी मामलों में जेल की हवा खा चुका है. उसके विरुद्ध थाने में तीन मामले दर्ज है. उसका आपराधिक इतिहास रहा है. जिला पुलिस को लंबे अरसे से उसकी तलाश थी. पुलिसिया पूछताछ में दोनों ने बताया कि नेपाल से शराब, गांजा व स्मैक का भी तस्करी करता है. पुलिस द्वारा उसके घर पर की गयी छापेमारी में 21 पुड़िया में रखा 14.17 ग्राम स्मैक व आधा किलो गांजा बरामद किया गया. इस अभियान का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता के साथ अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, पुलिस बल, चौकीदार उदय राय व चुनचुन पासवान भी शामिल थे. पुलिस ने आर्म्स व एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग अलग दो प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

