9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

24 घंटे बीता, नहीं मिला फेकन का सिर, ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर काटा बवाल

24 घंटे बीत जाने के बाद भी बथनाहा थाना क्षेत्र के बैरहा बराही पंचायत के वार्ड नंबर-15 की वार्ड सदस्य राजो देवी के पति फेकन पासवान (40 वर्ष) का सिर बरामद नहीं किया जा सका है.

सीतामढ़ी/बथनाहा. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बथनाहा थाना क्षेत्र के बैरहा बराही पंचायत के वार्ड नंबर-15 की वार्ड सदस्य राजो देवी के पति फेकन पासवान (40 वर्ष) का सिर बरामद नहीं किया जा सका है. बुधवार की शाम बथनाहा थाने की पुलिस ने धुर्वासा कॉलेज के पास झाड़ी से फेकन पासवान की सिरकटी लाश बरामद की थी. मृतक धर्मपुर गांव का रहनेवाला था. गुरुवार की सुबह हत्या से गुस्साये परिजन व ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे-22 को चार घंटे तक जाम कर बवाल काटा. गुस्साये लोग हत्या में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी, पुअनि आरती कुमारी, पुअनि शशिकांत कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर उग्र ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, किंतु लोग जाम हटाने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद सदर एसडीओ आनंद कुमार, एएसपी सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद के साथ सोनबरसा तथा भुतही थाने की पुलिस अतिरिक्त बल के साथ पहुंचकर जाम हटवाया. हाइवे जाम के कारण गाड़ियां जहां-तहां फंसी रहीं. एएसपी ने बताया कि यह एक गंभीर हत्या का मामला है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि हत्या में शामिल आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. बीडीओ ने मृतक के आश्रित को सहायतार्थ 20 हजार रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की. पुलिस के अनुसार, मामले में मृतक की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने की प्रक्रिया चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel