Mithun Aaj Ka Rashifal 13 January 2026: आज 13 जनवरी 2026, दिन मंगलवार है. पंचांग के अनुसार माघ, कृष्ण पक्ष, दशमी तिथि दोपहर 03 बजकर 17 मिनट तक रहेगी उपरांत एकादशी तिथि हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य के साथ मंगल और बुध धनु राशि में विराजमान हैं. चंद्रमा तुला राशि मे शाम 5 बजकर 21 मिनट तक विराजमान है उपरांत वृश्चिक राशि मे प्रवेश करेंगे, शुक्र सुबह 4 बजे ही धनु राशि से मकर राशि मे प्रवेश कर गए. राहु कुंभ राशि में स्थित है. देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में, केतु सिंह राशि में और शनि मीन राशि में स्थित हैं. आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन मंगलवार ….
Mithun Aaj Ka Rashifal मिथुन आज का राशिफल
आज का दिन आपके लिए संवाद, विचार-विमर्श और मानसिक सक्रियता का है. आपके शब्द और तर्क आज दूसरों को प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए सोच-समझकर बोलना लाभकारी रहेगा. पंचांग के अनुसार आज चंद्रमा आपके पंचम भाव (बुद्धि, रचनात्मकता, संतान और प्रेम) में संचार कर रहा है, जिससे सीखने और अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका मिलेगा. सुबह मन थोड़ा भटक सकता है, लेकिन दिन चढ़ते ही फोकस बढ़ेगा.
करियर / बिजनेस: कार्यक्षेत्र में आज आपके आइडिया सराहे जाएंगे. मीटिंग, प्रेज़ेंटेशन या इंटरव्यू के लिए दिन अनुकूल है. नौकरीपेशा लोगों को अपनी बात स्पष्ट रखने से फायदा होगा. किसी प्रोजेक्ट में नेतृत्व की भूमिका मिल सकती है. व्यापारियों के लिए मार्केटिंग, विज्ञापन या नए संपर्क बनाने का समय है. जोखिम सोच-समझकर लें. भावनाओं में बहकर फैसला लें.
रिलेशनशिप (पारिवारिक जीवन): घर-परिवार में आज हल्का-फुल्का और सकारात्मक माहौल रहेगा. बच्चों या छोटे सदस्यों के साथ समय बिताने से मन प्रसन्न रहेगा. किसी पारिवारिक विषय पर खुलकर चर्चा हो सकती है, जिससे गलतफहमियां दूर होंगी.
लव लाइफ: प्रेम जीवन में आज रोमांटिक सोच और आकर्षण बढ़ेगा. पार्टनर के साथ बातचीत से रिश्ता और मजबूत होगा. अविवाहित मिथुन जातकों के लिए आज किसी रचनात्मक या सामाजिक गतिविधि के दौरान किसी खास से जुड़ाव बनने की संभावना है.
स्वास्थ्य: सेहत सामान्य रहेगी, लेकिन मानसिक थकान या आँखों में तनाव महसूस हो सकता है. लंबे समय तक मोबाइल या कंप्यूटर के उपयोग से बचें. थोड़ी देर ध्यान या गहरी साँस लेने के अभ्यास से राहत मिलेगी.
आज की सावधानी: बिना सोचे-समझे वादे न करें. एक साथ कई काम करने से बचें. अपनी बात को लेकर अति-उत्साह न दिखाएं.
पंचांग अनुसार आज का उपाय: मंगलवार के दिन गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें. मंत्र जप करें: “ॐ गं गणपतये नमः” (11 या 21 बार). किसी विद्यार्थी को पेन या किताब दान करें. इससे बुद्धि प्रखर होगी, संवाद में सफलता मिलेगी और निर्णय क्षमता मजबूत होगी.
शुभ रंग: हल्का हरा और पीला
शुभ अंक: 5 और 8
ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581
Also Read:- Aaj Ka Panchang 13 January 2026: आज है माघ कृष्ण पक्ष दशमी तिथि, जानें पंचांग में शुभ-अशुभ समय
Also Read:- मकर संक्रांति और एकादशी 2026 एक साथ: इस शुभ संयोग पर करें इन चीजों का दान, जानें सम्पूर्ण जानकारी

