9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वृषभ राशिफल 13 जनवरी 2026: आज अनावश्यक खर्च पर रखें नियंत्रण, धन हानि का योग

Vrishabh Aaj Ka Rashifal 13 January 2026: वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन क्या संकेत दे रहा है. क्या आज भाग्य आपके पक्ष में रहेगा. क्या रुके हुए कार्यों में सफलता मिलेगी? पढ़ें आज का वृषभ राशिफल.

Vrishabh Aaj Ka Rashifal 13 January 2026: आज 13 जनवरी 2026, दिन मंगलवार है. पंचांग के अनुसार माघ, कृष्ण पक्ष, दशमी तिथि दोपहर 03 बजकर 17 मिनट तक रहेगी उपरांत एकादशी तिथि हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य के साथ मंगल और बुध धनु राशि में विराजमान हैं. चंद्रमा तुला राशि मे शाम 5 बजकर 21 मिनट तक विराजमान है उपरांत वृश्चिक राशि मे प्रवेश करेंगे, शुक्र सुबह 4 बजे ही धनु राशि से मकर राशि मे प्रवेश कर गए. राहु कुंभ राशि में स्थित है. देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में, केतु सिंह राशि में और शनि मीन राशि में स्थित हैं. आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से वृषभ राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन मंगलवार ….

Vrishabh Aaj Ka Rashifal वृषभ आज का राशिफल

आज का दिन आपको जल्दबाजी से बचकर ठोस और व्यावहारिक निर्णय लेने का संकेत दे रहा है. परिस्थितियां आपको यह सिखाएंगे कि धैर्य और निरंतरता ही आपकी असली ताकत है. पंचांग के अनुसार आज चंद्रमा आपके षष्ठम भाव (कार्य, सेवा, ऋण और स्वास्थ्य) में संचार कर रहा है. जिससे दिन थोड़ा व्यस्त और जिम्मेदारियों से भरा रह सकता है, लेकिन अंततः परिणाम आपके पक्ष में जाएंगे. सुबह कुछ काम अटके हुए महसूस हो सकते हैं, पर दोपहर बाद गति आएगी.

करियर / बिजनेस: कार्यस्थल पर आज अनुशासन और मेहनत की परीक्षा होगी. नौकरीपेशा लोगों को ऐसे कार्य सौंपे जा सकते हैं. जिन्हें दूसरे टालते आए हैं. आप इन्हें सफलतापूर्वक पूरा कर सराहना पा सकते हैं. वरिष्ठ अधिकारी आपके काम पर नजर रखेंगे, इसलिए लापरवाही न करें. व्यापारियों के लिए आज लेन-देन और हिसाब-किताब का दिन है. पुराने बकाया या भुगतान से जुड़ा कोई मामला सुलझ सकता है. जिससे राहत मिलेगी.

रिलेशनशिप (पारिवारिक जीवन): घर-परिवार में आज जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. किसी सदस्य की सेहत या जरूरतों पर ध्यान देना पड़ सकता है. हालांकि आपका सहयोग और समझदारी रिश्तों को मजबूत बनाएगी. माता या किसी वरिष्ठ सदस्य से बातचीत मन को शांति देगी.

लव लाइफ: प्रेम संबंधों में आज स्थिरता रहेगी, लेकिन भावनात्मक अभिव्यक्ति थोड़ी कम हो सकती है. पार्टनर आपके साथ समय बिताना चाहेगा. छोटी-सी बातचीत भी रिश्ते को गहराई दे सकती है. अविवाहित जातकों के लिए आज कोई पुराना परिचय नए रूप में सामने आ सकता है.

स्वास्थ्य: सेहत के मामले में आज सावधानी जरूरी है. थकान, पेट से जुड़ी समस्या या मांसपेशियों में जकड़न महसूस हो सकती है. समय पर भोजन करें और पानी की कमी न होने दें. हल्का व्यायाम या स्ट्रेचिंग लाभकारी रहेगी.

आज की सावधानी: काम को टालने की आदत से बचें. अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण रखें. दूसरों की नकारात्मक बातों को दिल पर न लें.

पंचांग अनुसार आज का उपाय: मंगलवार के दिन किसी मंदिर में जाकर तिल या गुड़ का दान करें. मंत्र जप करें: “ॐ नमः शिवाय” (11 या 21 बार). शाम को घर में दीपक जलाकर शांत वातावरण बनाएं. इससे मानसिक तनाव कम होगा, कार्यों में स्थिर प्रगति मिलेगी और स्वास्थ्य में सुधार आएगा.

शुभ रंग: हरा और क्रीम
शुभ अंक: 2 और 6

ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581

Also Read:- Aaj Ka Panchang 13 January 2026: आज है माघ कृष्ण पक्ष दशमी तिथि, जानें पंचांग में शुभ-अशुभ समय

Also Read:- मकर संक्रांति और एकादशी 2026 एक साथ: इस शुभ संयोग पर करें इन चीजों का दान, जानें सम्पूर्ण जानकारी

Ranjan Kumar
Ranjan Kumar
दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज़्म, दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स. वर्तमान में प्रभात खबर में धर्म और राशिफल बीट पर काम कर रहे हैं, जहां गंभीर विषयों को सरल और प्रभावी शैली में पाठकों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं. राजनीति, सिनेमा और हेल्थ विषयों पर पैनी पकड़. गहरी रिसर्च आधारित लेखन सीखने का प्रयास जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel