पुरनहिया : हथिसार गांव में मंगलवार की अपराह्न में करीब दो बजे बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण रामदेव साह व शंभू साह का खपरैल व फूस निर्मित घर पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया है. अगलगी में घर में रखी पूरी सामान खाद्यान्न सामग्री, कपड़ा, बर्तन, दो साइकल, एक अपाचे बाइक व नकदी पंद्रह हजार रुपया जल कर नष्ट हो गया है. वहीं आग की चपेट में आने पर दो बकरी की मौत हो गई है. अगलगी में लाखों रुपये मूल्य के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग पर ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाने का प्रयास किया गया. वहीं घटना की सूचना पर अग्निशमन विभाग घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.किन्तु तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो चुका था. प्रभावित परिवार मजदूरी करके अपना जीविकोपार्जन किया करते हैं. घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी,थानाध्यक्ष प्रेमजीत सिंह व बिजली विभाग के कर्मी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. अंचलाधिकारी ने आपदा अनुग्रह अनुदान राशि अविलंब देने का भरोसा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

