रीगा. थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव निवासी चंदेश्वर तिवारी के पुत्र दीपक तिवारी के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें स्थानीय चंदन तिवारी, मिठू तिवारी दोनों पिता राम लला तिवारी समेत तीन-चार अज्ञात को आरोपित किया गया है. बताया गया है कि गांव के वार्ड नंबर आठ में वे अपना मकान बना रहे थे. इसी बीच चंदन तिवारी व मिठू तिवारी निर्माण कार्य पर रोक लगाने लगा. इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा पंचायती किया गया और उन्हें मकान बनाने का निर्देश दिया गया. बीच में निजी व्यस्तता के कारण निर्माण कार्य को उनके द्वारा बंद कर दिया गया. कुछ दिन बाद जब वे निर्माण कार्य शुरू कराए तो उक्त आरोपी तीन-चार अज्ञात व्यक्ति के साथ पहुंच कर उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया. गंभीर स्थिति में उन्हें इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. दस लीटर देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार नानपुर. गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार व सअनि धनंजय कुमार ने पुलिस बल के साथ स्थानीय महुआ गाछी बाजार से 10 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान मोहनी गांव निवासी स्व महंत मांझी के पुत्र सकल मांझी के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि विधि सम्मत कार्रवाई के बाद गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

