बैरगनिया/रौतहट(नेपाल). नेपाल में राजशाही तथा हिंदू राष्ट्र को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रहें राष्ट्रव्यापी आंदोलन के कारण नेपाल की राजधानी काठमांडू सहित अन्य स्थानों पर कर्फ्यू लगने से नेपाल में पर्यटन तथा राजस्व प्रभावित हो रहा है. रौतहट जिला मुख्यालय गौर स्थित सुखदेव चौक बस पड़ाव में बसों की काफी कम दिखायी दिया. काठमांडू जाने वाली बसों में यात्रियों की संख्या नगण्य थी. इसी प्रकार इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित गौर भंसार कार्यालय में कार्य सुस्त पड़ी रही है. पर्यटकों की आवाजाही कम होने से राजस्व वसूली प्रभावित होने बात सूत्रों द्वारा बताया गया. मालूम हो कि नेपाल में राजस्व का प्रमुख श्रोत पर्यटन है. वर्तमान आंदोलन से परिवहन प्रभावित होने के कारण नेपाल में आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है