रुन्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के रून्नीसैदपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या तीन स्थित भनस्पट्टी गांव निवासी मो नसीम के फर्द बयान पर भूमि विवाद को लेकर मारपीट कर जख्मी करने के आरोप में स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में मो रेयाजुल के पुत्र नूरे इलाही, नूरे इलाही का भतीजा आजम हुसैन, मो मुस्तकीम का पुत्र मो अयूब, मो अयूब का पुत्र मो उजालीब व मो रेयाजुल की पत्नी लैला खातून को आरोपित किया गया है. आरोपितों पर जमीन की लेवलिंग करने के दौरान लाठी, फट्टा, डंडा व ईंट के साथ गाली-गलौज व जमकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. बताया है कि घटना में उसके अलावा उनकी मां सकीना खातून व छोटा भाई मो वसीम बुरी तरह जख्मी हो गये. सभी का प्राथमिक इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कराया गया. बाद में गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक द्वारा उसकी मां सकीना खातून को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. आरोपितों पर मो नसीम की जेब से चालीस हजार रूपया भी निकाल लेने का आरोप लगाया गया है. आरोपित मो सद्दाम पर फोन कर धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है