18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर बिहार पर मंडरा रहा कालिया गिरोह का खतरा

दरभंगा में दो इंजीनियर की हत्या के बाद अनुसंधान में त्रुटि व अन्य कारणों से उच्च न्यायालय से हाल के दिनाें में विकास झा उर्फ कालिया के दोषमुक्त होने के बाद उत्तर बिहार, खासतौर पर सीतामढ़ी और शिवहर जिला के विधि-व्यवस्था पर खतरा मंडराने लगा है.

सीतामढ़ी. दरभंगा में दो इंजीनियर की हत्या के बाद अनुसंधान में त्रुटि व अन्य कारणों से उच्च न्यायालय से हाल के दिनाें में विकास झा उर्फ कालिया के दोषमुक्त होने के बाद उत्तर बिहार, खासतौर पर सीतामढ़ी और शिवहर जिला के विधि-व्यवस्था पर खतरा मंडराने लगा है. शायद, यह आहट एसपी मनोज कुमार तिवारी ने भी महसूस किया है. यही कारण है कि कालिया गिरोह पर अब जिला पुलिस के टारगेट पर हैं. सोमवार को शार्प शूटर विजय झा की गिरफ्तारी के बाद अब एसपी की स्पेशल टीम को रून्नीसैदपुर निवासी ईनामी अपराधी शार्प शूटर कन्हैया सिंह और विशाल झा की तलाश है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, विजय झा ने पुलिस को बताया है कि तिहाड़ जेल में बंद विकास झा ने हाल के दिनों में गिरोह की कमान कन्हैया सिंह को दी हैं. कन्हैया सिंह मुजफ्फरपुर जिला पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल है. वह मुजफ्फरपुर जिला पुलिस के टारगेट पर तब से हैं, जब कन्हैया ने शिवहर के नया गांव के चर्चित मुखिया श्री नारायण सिंह के भाई प्रोपर्टी डीलर नवल सिंह की मुजफ्फरपुर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. कन्हैया की तलाश में पिछले कई वर्षों से सीतामढ़ी के साथ-साथ मुजफ्फरपुर और शिवहर जिला की पुलिस भी संभावित स्थानों की खाक छान रही है. –28 दिन के अंदर आधुनिक हथियार के साथ छह सदस्य गिरफ्तार खतरे की आहट महसूस कर एसपी मनोज कुमार तिवारी ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कालिया गिरोह को जड़ से उखाड़ फेंकने का आदेश दिया है. यही कारण है कि कालिया गिरोह के सक्रिय सदस्यों की लगातार गिरफ्तारी हो रही है. बदमाशों के पास से पुलिस आधुनिक हथियार भी बरामद कर रही है. 28 दिन के अंदर जिला पुलिस ने कालिया गिरोह के सक्रिय 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उसमें कालिया के शार्प शूटर विजय झा की गिरफ्तारी से जिला पुलिस ने थोड़ी-बहुत राहत की सांस ली है. इससे पूर्व गत 19 नवंबर को सुरसंड थाना क्षेत्र में अपराधियों के जमावड़े की सूचना पर सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार बदमाशों में नई दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर विकास झा उर्फ कालिया गैंंग के मुख्य शूटर नीरज पाठक उर्फ चाइनीज भी शामिल है. वह बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा गांव के वार्ड नंबर तीन निवासी स्व राघो पाठक का पुत्र है. गिरफ्तार अन्य बदमाशों में सुरसंड थाना क्षेत्र के सुरसंड वार्ड नंबर-14 निवासी उमेश महतो के पुत्र राकेश कुमार उर्फ लोहा सिंह, इसी थाना क्षेत्र के मलाही गांव के वार्ड नंबर सात निवासी मनोज पाठक के पुत्र रंजन पाठक, बथनाहा वार्ड नंबर तीन निवासी राधाकांत पाठक के पुत्र गोविंद पाठक उर्फ छोटू एवं डुमरा थाना क्षेत्र के पकटोला वार्ड नंबर 10 निवासी राम एकबाल साह के पुत्र श्रवण कुमार शामिल है. पुलिस टीम ने इन बदमाशों के पास से दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल तथा एक टैब बरामद किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel