बोखड़ा. रविवार को थाना क्षेत्र के महिसौथा गांव निवासी स्व शिवलाल राय के पुत्र राम बचन राय(45 वर्ष) का शव पहुंचते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. शनिवार की देर शाम मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट में चार पहिया वाहन की ठोकर से साइकिल सवार उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी. परिजनों के मुताबिक, राम बचन राय घर से साइकिल पर सवार होकर दवा लाने के लिए मुजफ्फरपुर के लिए निकला था. सूचना पर पहुंची गायघाट थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद रविवार को उसके परिजन के हवाले कर दिया. राम बचन राय शादीशुदा था. वह 15 साल के पुत्र का पिता था. पत्नी की डेढ़ वर्ष पूर्व ही मौत हो गयी थी. घटना की सूचना पर उप मुखिया विजय यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गुड्डू यादव एवं समाजसेवी गोविंद यादव ने रविवार को मृतक के घर पहुंचकर गहरी संवेदना व्यक्त करते हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है