सीतामढ़ी. 4 से 8 अप्रैल, 2025 तक रूस की राजधानी मास्को के विमपेल स्टेडियम में चल रहें कराटे विश्व कप -2025 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली खिलाड़ी 13 वर्षीय अनुष्का अभिषेक ने पहले ताजिकिस्तान, उज़्बेकिस्तान समेत क्वफाइनल में अर्मेनिया को हराकर पदक सुनिश्चित कर ली. वहीं सेमीफाइनल में मॉरिशस को हराकर फाइनल में पहुंची व फाइनल मैच रूसी खिलाड़ी के साथ हुआ. जिसमें वो तीन प्वाइंट से चूक गई. अनुष्का को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. इंडिया जेन डू शीन कराटे फेडरेशन की सचिव सेंडाई शिल्पी सोनम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि भारत में बिहार के एक छोटे से शहर से निकल कर अनुष्का ने दूसरी बार भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उनका यह सफर बहुत ही सराहनीय व प्रेरणादायक है. इस उम्र में बच्चों को अभिभावक सिर्फ पढ़ाई की ओर भेजते हैं, लेकिन अनुष्का के माता पिता ने इतने छोटे उम्र से ही पढाई के साथ-साथ खेल के प्रति भी जागरूक किया. अनुष्का इस जीत का श्रेय अपने कोच शिहान ई राहुल श्रीवास्तव को देती है. जिन्होंने हर कदम पर उनको प्रोत्साहित किया. इन्होनें पहले भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य व देश को बहुत सारे पदक दिलाए हैं. लेकिन इस बार वर्ल्ड कप में इनके लाजवाब प्रदर्शन सें सभी लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे है. साथ ही भारतीय टीम के मुख्य कोच शिहान ई राहुल श्रीवास्तव को भी वर्ल्ड फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट नारेक मनुक्यान के द्वारा बेस्ट कोच अवार्ड से नवाजा गया. इसके साथ ही रास वर्ल्ड बहुत जल्द ही कजाकिस्तान व अर्मेनिया में भी अपना ब्रांच स्थापित करेगी. इसके लिए वर्ल्ड बॉडी की जनरल ऐसेंमबली में भारत की ओर से प्रस्ताव रखी गई थी. वहां मुहर लग चुकीं है. बहुत जल्द रास वर्ल्ड की मार्शल आर्ट्स संस्थान से अर्मेनिय व कजाकिस्तान के लोग भी जुड़ेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

