रून्नीसैदपुर. विद्युत ऊर्जा की चोरी को लेकर स्थानीय थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रून्नीसैदपुर उत्तरी के कनीय विद्युत अभियंता सुचित कुमार के बयान पर दर्ज उक्त प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के माधोपुर सुल्तानपुर गांव में मो इस्लाम के पुत्र हसन तौहिद एवं गंगवारा बुजुर्ग गांव निवासी प्रभुनंदन मंडल के पुत्र हरिशंकर मंडल को आरोपित किया गया है. दोनों पर अलग-अलग राशियों में जुर्माना भी लगाया गया है. वार्ड सदस्य की पत्नी से गाली-गलौज व मारपीट, प्राथमिकी रीगा. थाना क्षेत्र के गणेशपुर बभनगामा वार्ड नंबर दो निवासी राजीव कुमार रंजन की पत्नी बबीता देवी ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में गांव के ही राम जीनिश राय के पुत्र मिथिलेश कुमार को आरोपित किया है. आरोप है कि आरोपित ने कहा कि वार्ड सदस्य के पद पर रहकर तुम्हारा पति हमें प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा नहीं दे रहा है. इतना कह कर बाल पकड़ कर नीचे पटक दिया तथा गाली-गलौज व मारपीट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है