फारबिसगंज. प्रखंड के हलहलिया पंचायत के लहसुनगंज वार्ड एक में दर्जनों किसानों का फार्मर आइडी बनाया गया. राजस्व कर्मचारी अनीश कुमार, किसान सलाहकार मुरली मनोहर, सुप्रिया कुमारी, कृषि समन्वयक प्रियंका कुमारी आदि ने किसानों के फार्मर आइडी बनाया. मौके पर राजस्व कर्मचारी अनीश कुमार ने बताया कि किसानों के लिए अब खेती से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेना और भी आसान होने वाला है. केंद्र सरकार ने एक नयी पहल के तहत किसानों को एक यूनिक ‘फार्मर आइडी’ देने की योजना बनायी है, जो बिल्कुल एटीएम कार्ड की तरह काम करेगी. इस आइडी से किसानों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलने में आसानी होगी और बार-बार दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

