16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मरीजों को समय पर जीवनरक्षक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया रक्तदान

युवा क्रांति मंच सिमरी बख्तियारपुर के तहत मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया.

रक्तदान शिविर का हुआ सफल आयोजन

सहरसा. युवा क्रांति मंच सिमरी बख्तियारपुर के तहत मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम पिरामल स्वास्थ्य के विशेष सहयोग एवं मंच के सदस्य पंकज कुमार निगम की माैजूदगी में संपन्न हुआ. शिविर का मुख्य उद्देश्य आकस्मिक परिस्थितियों एवं आपातकाल में रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों को समय पर जीवनरक्षक सहायता उपलब्ध कराना था. इस मौके पर युवा क्रांति मंच के सक्रिय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते स्वेच्छा से रक्तदान किया एवं समाज के सामने मानव सेवा की एक प्रेरणादायी मिसाल पेश की. कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों एवं सहयोगी संस्थाओं का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. मौके पर मौजूद अनुमंडलीय अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ अनुपम अभिषेक दत्ता एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया. शिविर के सफल संचालन में अस्पताल प्रबंधक अखिलेश सिंह के साथ सहयोगी संस्था पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रबंधक रिपुंजय कुमार, डिस्ट्रिक्ट लीड अखिलेश कुमार एवं गांधी फेलो देवाशीष की महत्वपूर्ण भूमिका रही. जिला ब्लड बैंक की टीम से लैब टेक्नीशियन जगन्नाथ पाठक, नीलेश कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया.

आयोजकों ने कहा कि रक्तदान महादान है एवं एक यूनिट रक्त से कई जिंदगियां बचायी जा सकती है. स्थानीय नागरिकों ने युवा क्रांति मंच एवं पिरामल स्वास्थ्य की इस संयुक्त पहल की मुक्त कंठ से सराहना की. लोगों ने इस बात पर जोर दिया कि समाज में जागरूकता फैलाने के लिए ऐसे शिविरों का नियमित अंतराल पर आयोजन होना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel