16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल चुनाव 2026 में मिट जायेगा भाजपा का अस्तित्व, कूचबिहार में गरजे अभिषेक बनर्जी, चुनाव आयोग को भी लताड़ा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का अस्तित्व मिट जायेगा. कूचबिहार से ही उसका विसर्जन शुरू होगा. ये बातें तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहीं. अभिषेक ने कूचबिहार में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग को भी जमकर लताड़ लगायी. उसे भाजपा का ‘दलाल’ तक कह दिया.

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को कूचबिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि इस बार कूचबिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विसर्जन कर दें. बंगाल चुनाव 2026 से पहले चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के लिए उन्होंने चुनाव आयोग को भी जमकर लताड़ लगायी. अभिषेक बनर्जी ने एसआईआर को बंगाल की पहचान और वोट का अधिकार छीनने की साजिश करार दिया.

बंगाल चुनाव में मिट जायेगा भाजपा का अस्तित्व – अभिषेक बनर्जी

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कूचबिहार की रिकॉर्ड भीड़ इस बात का संकेत है कि भाजपा के राजनीतिक विसर्जन की शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा का अस्तित्व ही मिट जायेगा.

अभिषेक बनर्जी के मंच पर एसआईआर में मृत घोषित 10 लोग

इस जनसभा में अभिषेक बनर्जी के मंच पर वे 10 लोग भी आये, जिन्हें एसआईआर प्रक्रिया में मृत घोषित किया जा चुका है. तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि ये सभी लोग जीवित हैं. ये लोग बंगाल में पैदा हुए, यहीं पले-बढ़े और आज उनके अस्तित्व को ही नकारा जा रहा है. अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग को भाजपा का ‘दलाल’ करार दिया. साथ ही कहा कि चुनाव आयोग लोकतंत्र को कुचलने में लगा है.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एसआईआर के दौरान आम नागरिकों और बीएलओ की हुई मौतें

अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि एसआईआर लागू होने के बाद लाइन में खड़े रहने के दौरान आम नागरिकों और बीएलओ की मौतें हुई हैं. कुछ लोगों ने काम के दबाव में आत्महत्या कर ली. टीएमसी नेता ने इसे अव्यवस्थित और अमानवीय प्रक्रिया करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने बंगाल के लगभग 2 लाख करोड़ रुपए का फंड रोक रखा है.

इसे भी पढ़ें : चुनाव आयोग पर ममता बनर्जी का गंभीर आरोप, कहा- रिकॉर्ड में सुधार नहीं, वोटर के नाम काटने की प्रक्रिया है एसआईआर

टीएमसी ने दी दिल्ली में आंदोलन की चेतावनी

भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए अभिषेक बनर्जी कहा कि बांग्ला भाषा बोलने पर लोगों को बांग्लादेशी कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर बांग्ला बोलना अपराध है, तो बंगाल में भाजपा के नेता किस भाषा में बात करते हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल-विरोधी राजनीति के विरोध में टीएमसी निर्णायक लड़ाई लड़ेगी.

भाजपा पर धार्मिक विभाजन की राजनीति करने का आरोप लगाया

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी ने भाजपा पर धार्मिक विभाजन की राजनीति करने का आरोप लगाया. अभिषेक ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार का फोकस रोजगार, सड़क, आवास और सामाजिक सुरक्षा पर है. लक्ष्मी भंडार और पथश्री जैसी योजनाओं का हवाला देते हुए उन्होंने भरोसा दिलाया कि कल्याणकारी योजनाएं आगे भी जारी रहेंगी.

इसे भी पढ़ें

बंगाल चुनाव 2026: टीएमसी की ‘एयर फोर्स’ तैयार, अभिषेक बनर्जी ने लांच की ‘आमी बांग्लार डिजिटल जोद्धा’ कैंपेन

और एक छक्का मारकर जीत लें बांकुड़ा की बाकी 6 सीटें, सालतोड़ा में गरजे टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी

अमर्त्य सेन को SIR नोटिस भेजने पर भड़के अभिषेक बनर्जी, बोले- ‘बांग्ला विरोधियों’ का नामोनिशान मिटा दें

घुटने पर बैठे अभिषेक बनर्जी, जहां पीएम मोदी नहीं जा सके, उस ताहिरपुर में BJP पर जमकर बरसे TMC महासचिव

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर प्रिंट में सेंट्रल डेस्क, रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क और झारखंड हेड के रूप में सेवा दी. अभी बंगाल हेड के रूप में कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel