शिवहर: नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नंबर-13 खेरवा दर्प में गुरुवार की शाम बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई.जिसके कारण तीन घरों में लगभग लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गया.वही सूचना पाकर नगर सभापति राजन नंदन सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर तुरंत वरीय पदाधिकारी और अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी.सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया गया.तब तक कपड़ा, बर्तन, चौकी, पेटी- बक्सा, जरूरी कागजात सहित सभी सामान जलकर राख हो गया है.इस दौरान नगर सभापति ने बताया कि नागेश्वर बैठा, सुकुन बैठा, भभिखन बैठा सहित 10 से 12 लोगों की घर और सभी सामान लगभग लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गया है.कहा कि सभी पीड़ित परिवारों को आवास के साथ उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

