9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी में गया था परिवार, पीछे से चोरों ने साफ कर दिया घर, तीन भाइयों के कमरों से लाखों की लूट

बिहार के सीतामढ़ी के सुरसंड थाना क्षेत्र के धनाड़ी गांव में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.

बिहार के सीतामढ़ी के सुरसंड थाना क्षेत्र के धनाड़ी गांव में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए तीन सगे भाइयों के कमरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये के गहने, नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना के समय पूरा परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने शहर से बाहर गया हुआ था.

पूरी वारदात: सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना

मिली जानकारी के अनुसार, धनाड़ी गांव (वार्ड संख्या तीन) निवासी मो. सरफुद्दीन ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. सरफुद्दीन ने बताया कि बीते 11 जनवरी को वह अपने दो छोटे भाइयों मो. अजहरुद्दीन और मो. नूरुद्दीन सहित अपनी मां और पत्नियों के साथ एक शादी में शामिल होने के लिए सीतामढ़ी गए थे. घर के सभी कमरों और मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था. जब 14 जनवरी को परिवार वापस लौटा, तो घर के नजारे देखकर उनके होश उड़ गए. मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था और अंदर सभी कमरों का सामान बिखरा पड़ा था.

क्या-क्या चोरी हुआ?

चोरों ने घर के अंदर रखे गोदरेज को बेरहमी से तोड़ दिया था. पीड़ित परिवार के अनुसार, चोरी गए सामान की सूची लंबी है:

जेवरात:

मां के कमरे से 90 भर चांदी के जेवरात और तीनों भाइयों की पत्नियों के सोने के हार, चेन, नथिया, मांग टीका, झुमके, एक दर्जन अंगूठियां और चांदी की पायलें.

नकदी:

करीब 75,500 रुपये कैश.

अन्य सामान:

एलईडी टीवी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ (कागजात).

पुलिस जांच शुरू

घर के मुखिया मो. सरफुद्दीन ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. गांव में इस बड़ी चोरी के बाद से दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.

घर की सुरक्षा के लिए ये करें काम

सीसीटीवी कैमरा और स्मार्ट सुरक्षा

आजकल तकनीक बहुत सस्ती और सुलभ हो गई है.

CCTV इंस्टॉल करें:

घर के मुख्य द्वार और आंगन में कैमरे लगवाएं. अब ऐसे कैमरे आते हैं, जिन्हें आप अपने मोबाइल पर कहीं से भी लाइव देख सकते हैं.

मोशन सेंसर लाइट:

घर के बाहर ऐसी लाइटें लगवाएं जो किसी की हलचल महसूस करते ही जल उठें. अंधेरा चोरों का सबसे बड़ा दोस्त होता है.

ताले और दरवाजों की मजबूती

मजबूत इंटरलॉक: सामान्य तालों की जगह ”इंटरलॉक” या मल्टी-पिन वाले तालों का उपयोग करें जिन्हें काटना या तोड़ना मुश्किल हो.

अंदर से कुंडी: अगर आप घर के अंदर हैं, तो हमेशा चेन लॉक या सुरक्षा कुंडी का प्रयोग करें.

3. ”घर खाली है” इसका एहसास न होने दें

चोर अक्सर उन घरों को निशाना बनाते हैं जहां कई दिनों से हलचल नहीं होती.

लाइट चालू छोड़ें: बाहर जाते समय एक-दो लाइटें जलती छोड़ दें (या टाइमर वाली लाइट का उपयोग करें).

पड़ोसियों को बताएं:

किसी भरोसेमंद पड़ोसी को सूचित करें कि आप बाहर जा रहे हैं, ताकि वे आपके घर पर नजर रख सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel