सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर में एनएच-22 पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब शराब के नशे में धुत एक ट्रक चालक ने सड़क पर मौत का खेल शुरू कर दिया. अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों के साथ-साथ पुलिस की डायल-112 वैन को भी निशाना बनाने की कोशिश की. चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, जिसके बाद पुलिस ने खदेड़कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.
बाजार में मची अफरातफरी, पुलिस वाहन से टकराते बचा ट्रक
घटना गुरुवार की है, जब औरंगाबाद से सीमेंट लादकर सीतामढ़ी की ओर जा रहा ट्रक (BR 06 GB 5891) रून्नीसैदपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार पहुंचा. ट्रक चला रहा चालक, जिसकी पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के करबन्ना निवासी वीरेश राय के रूप में हुई, पूरी तरह नशे में धुत था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक इतनी बुरी तरह लहरा रहा था कि सड़क पर चल रहे दर्जनों वाहन और राहगीर उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचे. इसी दौरान सामने से आ रही रून्नीसैदपुर थाने की आपातकालीन सेवा ”डायल-112” की पुलिस गाड़ी को भी ट्रक ने जोरदार टक्कर मारने का प्रयास किया. हालांकि, पुलिस वाहन के चालक ने अपनी तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को तुरंत किनारे किया, जिससे एक भयंकर दुर्घटना होने से बच गई.
फिल्मी अंदाज में ओवरटेक कर पकड़ा गया चालक
अपनी जान बचाने के बाद डायल-112 की टीम ने तुरंत ट्रक का पीछा शुरू किया. पुलिस ने साहस दिखाते हुए अनियंत्रित ट्रक को ओवरटेक कर बीच सड़क पर रुकवाया. जब चालक को केबिन से बाहर निकाला गया, तो वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लिया और थाने ले आई.
जांच में शराब पीने की पुष्टि, भेजा गया जेल
थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि ट्रक चालक का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया गया, जिसमें शराब पीने के पुख्ता लक्षण मिले. इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने भी उसके नशे में होने की आधिकारिक पुष्टि की. पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और ट्रक को जब्त करते हुए चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है, क्योंकि यदि ट्रक नहीं रुकता तो बाजार क्षेत्र में बड़ी जान-माल की क्षति हो सकती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

