सुरसंड. स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को चर्चित नाबालिग लड़की अपहरण मामले में फरार आरोपी सीतामढ़ी मेहसौल निवासी के घर पर इश्तेहार चस्पा किया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर केस के अनुसंधानक प्रशिक्षु पुअनि अचल अनुराग के नेतृत्व में अभियुक्त मेहसौल वार्ड संख्या 26 निवासी मो निजाम के पुत्र मो आशिक के घर पर इश्तेहार चस्पा करते हुए विधिवत तामिला कराया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के उपस्थित नहीं होने की स्थिति में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. 62 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के 62 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दूसरा तस्कर भागने में सफल रहा है. गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के झझिहट निवासी राम एकबाल झा के पुत्र सतीश कुमार झा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार आनंद कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 1588 लीटर देसी व विदेशी शराब का विनष्टीकरण सुरसंड. जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार की शाम स्थानीय थाना परिसर में विभिन्न मामले में जब्त 1588 लीटर देसी व विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि सीओ सह दंडाधिकारी सतीश कुमार की मौजूदगी में कुल 10 मामले में जब्त 1575 लीटर देसी व 13 लीटर 860 एमएल शराब विनष्ट किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है