सीतामढ़ी. स्थानीय सदर अस्पताल व अनुमंडलीय अस्पताल समेत सूबे के इस तरह के 91 अस्पतालों में अब तक शवगृह कक्ष नहीं है, जहां शवों को सुरक्षित रखी जा सके. कई दशक बाद अब सरकार को शवों को सुरक्षित रखने के लिए शवगृह कक्ष की जरूरत की ओर ध्यान गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति ने जिले के सदर अस्पताल व दो अनुमंडलीय अस्पतालों के अलावा सूबे के कुल 91 सदर/अनुमंडलीय अस्पतालों में स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए ””””””””शव चैंबर”””””””” की आपूर्ति कराने का निर्णय लिया है. — शवों को रखने की ठोस व्यवस्था नहीं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है