सीतामढ़ी. सोनबरसा-सीतामढ़ी एनएच-22 स्थित भुतही थाने के दोस्तियां गांव के पास शनिवार को हाइवा व ई-रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में ई-रिक्शा में सवार मां-बेटे समेत तीन व्यक्तियों की घटनास्थल पर मौत व एक महिला की जख्मी मामले में आरोपी हाइवा चालक व खलासी को पुलिस शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी चालक की पहचान वैशाली जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के बरबारा निवासी बद्री राय के पुत्र मुकेश बवन व खलासी मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र के खरनहीया निवासी सोहराई प्रसाद यादव के पुत्र मुकेश कुमार यादव के रूप में की गयी है. ट्रैफिक थाना के दारोगा नंदजी दुबे ने बताया कि थाने में मृतक के परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें हाइवा के चालक व खलासी पर शराब के नशे में लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया था. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर दोनों आरोपी को पकड़कर थाना लाया गया. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है