कनाडा में हुई अब तक की सबसे बड़ी सोने की चोरी के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को पकड़ लिया है. पील रीजन पुलिस ने प्रोजेक्ट 24K के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस हाई-प्रोफाइल केस की जांच कई देशों तक फैली हुई है. मामला करीब 2 करोड़ डॉलर से ज्यादा कीमत के सोने की छड़ों की चोरी से जुड़ा है. लगभग ढाई साल पहले कनाडा के इतिहास की सबसे सनसनीखेज आपराधिक घटनाओं में से एक हुई थी. इसमें एयरपोर्ट जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन से कुछ ही घंटों में सोने की पूरी खेप का गायब हो गई थी.
पुलिस ने 43 वर्षीय अरसलान चौधरी को सोमवार को टोरंटो पियरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया. वह दुबई (यूएई) से आने वाली फ्लाइट से उतरा था. पुलिस के मुताबिक, चौधरी का कोई स्थायी पता नहीं है. उस पर 5,000 डॉलर से ज्यादा की चोरी की संपत्ति रखने और गंभीर आपराधिक साजिश रचने का आरोप है.
कुछ घंटों में गायब हुआ करोड़ों का सोना
यह चोरी 17 अप्रैल 2023 को हुई थी. स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिख से आई फ्लाइट के जरिए टोरंटो एयरपोर्ट पर एक कार्गो पहुंचा था. इसमें करीब 400 किलो बेहद शुद्ध (.9999) सोना, यानी लगभग 6,600 सोने की छड़ें थीं, जिनकी कीमत 2 करोड़ डॉलर से ज्यादा बताई गई. इसके अलावा, शिपमेंट में 25 लाख डॉलर की विदेशी मुद्रा भी थी. कार्गो को उतारने के बाद एयरपोर्ट परिसर के अंदर ही दूसरी जगह भेजा गया, लेकिन कुछ ही घंटों में वह पूरी खेप रहस्यमय तरीके से गायब हो गई. इसके बाद बड़े स्तर पर पुलिस जांच शुरू हुई.
भारत तक फैली जांच
सोने की चोरी के बाद पुलिस ने सीमा-पार जांच शुरू की. अब तक इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए जा चुके हैं या गिरफ्तारी वारंट जारी हुए हैं. इनमें 33 वर्षीय सिमरनप्रीत पनेसर भी शामिल है, जो ब्रैम्पटन का रहने वाला और एयर कनाडा का पूर्व कर्मचारी है. माना जा रहा है कि वह फिलहाल भारत में है. जांचकर्ताओं के अनुसार, उसने एयरलाइन सिस्टम का गलत इस्तेमाल कर कार्गो की पहचान और रास्ता बदलने में मदद की. बाद में उसका पता चंडीगढ़ के पास एक किराए के फ्लैट में चला. उसके खिलाफ पूरे कनाडा में गिरफ्तारी वारंट जारी है.
अब तक कौन-कौन पकड़ा गया
अर्चित ग्रोवर (ब्रैम्पटन निवासी): मई 2024 में भारत से लौटते ही गिरफ्तार
परमपाल सिद्धू (54): एयर कनाडा का पूर्व कर्मचारी
अमित जलोटा (40): ओंटारियो निवासी
प्रसथ परमलिंगम (36): ब्रैम्पटन निवासी
अली रजा (37): टोरंटो निवासी
अम्मद चौधरी (43): ब्रैम्पटन निवासी
डुरांटे किंग-मैकेन (27): ब्रैम्पटन निवासी, फिलहाल वह अमेरिका में हथियार तस्करी के मामलों में हिरासत में है
जांच अभी जारी
सोने की चोरी से जुड़ी जांच अब भी चल रही है. पील रीजनल पुलिस प्रमुख निशान दुरैअप्पाह ने कहा कि यह मामला बहुत जटिल और बड़े स्तर का है. उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट 24K यह जांच दिखाती है कि पील रीजनल पुलिस कैसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर बड़े अपराधों से निपटती है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “आप चाहे कहीं भी भागें या छिपें, पुलिस आपको ढूंढ ही निकालेगी.”
ये भी पढ़ें:-
खतरनाक और समझ से परे… रूस के ओरेश्निक हमले पर अमेरिका का कड़ा रुख, कहा- युद्ध का खतरा बढ़ गया
40 जेएफ-17 लड़ाकू विमान और किलर ड्रोन… पाकिस्तान अब इस मुस्लिम देश के साथ कर रहा डीलिंग
US का काम तमाम हो जाएगा… फंस जाएंगे ट्रिलियन डॉलर, ट्रंप को हुई चिंता; इस फैसले को लेकर मचाया हल्ला

