पुपरी. प्रखंड क्षेत्र की रामनगर बेदौल पंचायत के वार्ड संख्या 07 अंतर्गत मधुबनी गांव में सोमवार को आग लगने से दस लोगों का घर समेत लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इस घटना में कई बकरी, भैस व गाय झुलस कर जख्मी हो गयी. अग्निशामक वाहन व ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक दिन के 01 बजे ब्रह्मदेव मुखिया के पुत्र जिनिश मुखिया के घर में आग लग गयी. हल्ला होने पर ग्रामीण व सूचना पाकर अग्निशामक वाहन पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरू हुआ. इस दौरान आग से रामस्नेही मुखिया, कामेश्वर मुखिया, गोविन्द मुखिया, जिनिश मुखिया के पुत्र चंदू मुखिया, श्रवण मुखिया, रामस्नेही मुखिया के पुत्र रविन्द्र मुखिया, धर्मेंद्र मुखिया, बालेश्वर मुखिया के पुत्र संजय मुखिया व उदय मुखिया के घर को चपेट में ले लिया. इस भीषण अगलगी की घटना में सभी के एस्बेस्टस निर्मित घर, कपड़ा, अनाज, बर्तन समेत सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना में जिनिश मुखिया, गोविंद मुखिया व रामस्नेही मुखिया के 12 बकरी, 3 भैस, बालेश्वर मुखिया के एक गाय व 2 बकरी झुलस कर जख्मी हो गयी. इस अगलगी में इनलोगों के दस हजार से अधिक रुपये भी जल गया. अग्निपीड़ितों का कहना है कि घर के उपर से गुजर रहे बिजली के तार टूट कर घर पर गिरने से आग लग गयी. घटना स्थल पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सरोज कुमार ने सीओ को सूचना दी. सीओ राम कुमार पासवान घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है