सीतामढ़ी/सुप्पी जिले के सुप्पी थाने के ससौला गांव में गुरुवार को सुबह खाना पकाने के दौरान गैस रिसाव से भड़की आग में झुलसकर एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये. इनमें गृहस्वामी विनोद मिश्रा के पुत्र रौशन मिश्रा (35), रौशन मिश्रा का पुत्र देव कुमार मिश्रा (07), पुत्री अदिति कुमारी (08) व उनकी मां सीता देवी (55) शामिल हैं. सभी को परिजन व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ससौला में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल से सभी को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. वहां चारों की हालत नाजुक बनी हुई है. स्थानीय मुखिया हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि गैस रिसाव के कारण कमरे में आग फैल गयी. इसकी चपेट में आकर चारों झुलस गये. इसके कारण अफरातफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने किसी तरह जल रहे गैस सिलेंडर को घर से बाहर फेंक कर आग पर काबू पाया. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के इंचार्ज नलिन सोरेन ने बताया कि चारों अत्यधिक रूप से झुलसे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है