बैरगनिया. स्थानीय नप क्षेत्र अंतर्गत अशोगी साहू नगर कॉलोनी में बिजली का करेंट लगने से स्थानीय चिकित्सक सह भाजपा नेत्री के इकलौते पुत्र सम्राट विश्वास(26 वर्ष ) की मृत्यु हो गई. परिजनों ने बताया कि नप क्षेत्र के अशोगी स्थित साहू नगर के अपने घर में मृतक पंखे का तार जोड़ रहा था. तभी अचानक बिजली करेंट के चपेट में आने से उसे बिजली का जोरदार झटका लगा. झटके के कारण वह सिर बल गिर कर बेहोश हो गया. इस दौरान आनन फानन में ग्रामीणों के सहयोग से सम्राट को बैरगनिया के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. किंतु वहां के चिकित्सकों ने सम्राट के शरीर को देखकर तत्काल मृत घोषित कर दिया. इस हृदय विदारक घटना की सूचना पाते ही नपं सभापति प्रतिनिधि बृजमोहन कुमार, उप सभापति धीरज कुमार सिंह, समाजसेवी रवि कुमार सहित दर्जनों समाजसेवियों तथा अन्य लोग श्रीमती विश्वास के आवास पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया. मालूम हो कि डा. विश्वास अपने पति से अलग रहकर अपने पुत्र का लालन पालन कर रही थी. इसी बीच अचानक से पुत्र की असामयिक मौत ने उसे झकझोर कर रख दिया गया. वह अपनी सुध-बुध खोकर सिर्फ रोती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है