सोनबरसा/सर्लाही(नेपाल). नेपाल के सर्लाही जिला मुख्यालय मलंगवा के एक गेस्ट हाउस में दिल्ली की महिला ने खुदकुशी कर ली. घटना बुधवार की है. मृतका की पहचान नयी दिल्ली उत्तर पूर्व के सुदामापुरी निवासी प्रवीण कुमार की 28 वर्षीया पत्नी आरती कुमारी के रूप में की गयी है. बुधवार की दोपहर खुदकुशी करने का अनुमान लगाया है. मलंगवा पुलिस के अनुसार, सुबह 10 बजे करीब खाना खाने के बाद अपने कमरे से काफी देर बाद तक नहीं निकलने पर गेस्ट हाउस के कर्मचारी ने दो बजे खिड़की से देखा, जहां महिला द्वारा खुदकुशी करने की जानकारी पुलिस को दी गयी. उक्त महिला को हरिवन नगरपालिका वार्ड नंबर 11 निवासी मोहम्मद सेराज नामक व्यक्ति द्वारा 24 मार्च 2025 को 109 नंबर रूम बुक किया गया था. गेस्ट हाउस के कर्मचारी के अनुसार, बुधवार की सुबह भी सेराज मिलने आया था. पुलिस को महिला के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. उक्त महिला दिल्ली से मलंगवा किस प्रकार आयी व उसका सेराज से क्या संबंध है, इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है