शिवहर: जिले के पिपराही थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच-54 पर बसहिया शेख पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को चार चक्के की सड़क दुघर्टना में एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है.जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायल व्यक्तियों को शिवहर सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां चिकित्सकों ने सभी गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि पिपराही थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआवा गांव के एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग मारुति वैगन आर (एमएच 03, सीएच-0840) नंबर गाड़ी से शिवहर की ओर जा रहे थे. टायर फटने के बाद पेड़ से टकरायी कार इसी बीच गाड़ी का टायर फटने से बसहिया शेख पेट्रोल पंप के पास एक विशाल पेड़ में टकराते हुए पक्के के मकान में जबरदस्त ठोकर मार दी.जिसके कारण सभी गाड़ी में बैठे महुआवा निवासी मोहम्मद अनीश के पुत्र मोहम्मद इरफान एवं मोहम्मद सुफियान, मोहम्मद शफी आलम उर्फ बच्चू के पुत्री सजदा खातून व शबनम खातून, महुआवा निवासी मोहम्मद अनिसु रहमान की पुत्री यैसा खातून, वाला शंकर महमदपुर निवासी मोहम्मद जाकिर के पुत्र मोहम्मद अरसद के साथ एक छोटी बच्ची एवं अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना इतनी बड़ी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गये. साथ ही घटना के दौरान चीख- पुकार से आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायल व्यक्तियों को शिवहर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है