Ranchi Child Missing Case: रांची के धुर्वा से गायब दो मासूम अंश और अंशिका का 12 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. इस बीच हर दिन लापता बच्चों के परिजनों से नेताओं का मिलना जुलना जारी है. मंगलवार को आजसू नेता सुदेश महतो और अजय नाथ शाहदेव पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिवार को हिम्मत देते हुए कहा कि बच्चों को ढूंढने के लिए हर तरह की मदद की जाएगी. दोनों नेताओं ने प्रशासन से बच्चों को जल्दी ढूंढ निकालने की बात कही है. फिलहाल पुलिस बच्चों की तलाश में लगी हुई है.
लापता बच्चों की तलाश में झालसा भी
बच्चों की बरामदगी के लिए 40 पुलिस के एसआईटी टीम का गठन हुआ है. वह बिहार, बंगाल समेत देश के कई राज्यों में छापेमारी कर रही है. इसके अलावा पुलिस अब मासूम को सही सलामत ढूंढने के लिए बचपन बचाओ आंदोलन की मदद लेगी. इस संगठन के सदस्य देशभर के 439 जिलों में सक्रिय है. दूसरी तरफ लापता बच्चों की तलाश में पुलिस के साथ साथ झालसा भी लग गया है. देश भर के सभी लीगल वॉलंटियर्स उनकी तलाश करेंगे.
Also Read: School Closed: रांची के बाद सिमडेगा में भी स्कूल बंद, जानें क्या है कारण
इनाम की राशि बढ़ायी है रांची पुलिस ने
रांची पुलिस ने अंश और अंशिका की जानकारी देने वालों 4 लाख रुपये का इनाम देगी. पहले इसकी राशि 51 हजार थी. इस तरह अंश की सूचना देने वाले को दो लाख और अंशिका की सूचना देने वाले को दो लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा. इसकी पुष्टि रांची एसएसपी राकेश रंजन ने की है. उन्होंने बताया कि बच्चों की सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जायेगी. वहीं बच्चों पर घोषित इनाम की राशि उन्हें मुहैया करायी जायेगी. इधर, रांची पुलिस रांची के अलावा झारखंड के विभिन्न जिलों में भी बच्चों की पड़ताल कर रही है. सीआईडी की टीम भी पुलिस का सहयोग कर रही है.
Also Read: School Closed: शीतलहर का कहर, रांची में 14 जनवरी तक स्कूल बंद

