21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुआओं में छिपी माता-पिता की उम्मीद, 12 दिन से लापता अंश-अंशिका का सुराग नहीं, हनुमान जी के आगे जल रहा दिया

Ranchi Child Missing Case: रांची के धुर्वा से लापता मासूम अंश और अंशिका का 12 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. बच्चों की तलाश में SIT, झालसा, बचपन बचाओ आंदोलन और कई राज्यों की पुलिस जुटी है. रांची पुलिस ने सूचना देने पर 4 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.

Ranchi Child Missing Case: रांची के धुर्वा से गायब दो मासूम अंश और अंशिका का 12 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. इस बीच हर दिन लापता बच्चों के परिजनों से नेताओं का मिलना जुलना जारी है. मंगलवार को आजसू नेता सुदेश महतो और अजय नाथ शाहदेव पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिवार को हिम्मत देते हुए कहा कि बच्चों को ढूंढने के लिए हर तरह की मदद की जाएगी. दोनों नेताओं ने प्रशासन से बच्चों को जल्दी ढूंढ निकालने की बात कही है. फिलहाल पुलिस बच्चों की तलाश में लगी हुई है.

लापता बच्चों की तलाश में झालसा भी

बच्चों की बरामदगी के लिए 40 पुलिस के एसआईटी टीम का गठन हुआ है. वह बिहार, बंगाल समेत देश के कई राज्यों में छापेमारी कर रही है. इसके अलावा पुलिस अब मासूम को सही सलामत ढूंढने के लिए बचपन बचाओ आंदोलन की मदद लेगी. इस संगठन के सदस्य देशभर के 439 जिलों में सक्रिय है. दूसरी तरफ लापता बच्चों की तलाश में पुलिस के साथ साथ झालसा भी लग गया है. देश भर के सभी लीगल वॉलंटियर्स उनकी तलाश करेंगे.

Also Read: School Closed: रांची के बाद सिमडेगा में भी स्कूल बंद, जानें क्या है कारण

इनाम की राशि बढ़ायी है रांची पुलिस ने

रांची पुलिस ने अंश और अंशिका की जानकारी देने वालों 4 लाख रुपये का इनाम देगी. पहले इसकी राशि 51 हजार थी. इस तरह अंश की सूचना देने वाले को दो लाख और अंशिका की सूचना देने वाले को दो लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा. इसकी पुष्टि रांची एसएसपी राकेश रंजन ने की है. उन्होंने बताया कि बच्चों की सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जायेगी. वहीं बच्चों पर घोषित इनाम की राशि उन्हें मुहैया करायी जायेगी. इधर, रांची पुलिस रांची के अलावा झारखंड के विभिन्न जिलों में भी बच्चों की पड़ताल कर रही है. सीआईडी की टीम भी पुलिस का सहयोग कर रही है.

Also Read: School Closed: शीतलहर का कहर, रांची में 14 जनवरी तक स्कूल बंद

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel