School Closed: ठंड और शीतलहर की वजह से रांची डीसी ने केजी से कक्षा 6 तक के स्कूल में 14 जनवरी तक छुट्टी का आदेश दे दिया है. इसी तरह डीसी सिमडेगा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने 12 से 14 जनवरी तक सिमडेगा जिले के सभी कोटि के विद्यालयों में कक्षा केजी से लेकर कक्षा 08 तक की कक्षाएं स्थगित करने का आदेश जारी किया है.
13 से 16 जनवरी के बीच शीतलहर की संभावना, येलो अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार झारखंड के कुछ हिस्सों में 13 से 16 जनवरी के बीच शीतलहर की संभावना है. इसके मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में शीतलहर की चेतावनी
आईएमडी के अनुसार, गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा और गुमला जिलों के लिए 13 से 16 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, हजारीबाग जिले में 14 से 16 जनवरी के बीच शीतलहर की चेतावनी दी गई है. आईएमडी ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक झारखंड के कई हिस्सों में शीत लहर की स्थिति दर्ज की गई, जहां राज्य के 8 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया.
16 जनवरी तक कैसा रहेगा सिमडेगा का मौसम?
सिमडेगा में ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है. जिले का न्यूनतम तापमान 10 से नीचे चला गया है. 16 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. जबकि इस दौरान आसमान साफ रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: School Closed: शीतलहर का कहर, रांची में 14 जनवरी तक स्कूल बंद

