11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1200 बोतल शराब के साथ बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार

सीमावर्ती बसबीट्टा एसएसबी ने रविवार को बड़ी मात्रा में नेपाली शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया

मेजरगंज. सीमावर्ती बसबीट्टा एसएसबी ने रविवार को बड़ी मात्रा में नेपाली शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के डुमरी कला गांव निवासी अशोक कुमार सिंह के रूप में की गयी है. इस संबंध में सोमवार को एसएसबी अधिकारी के लिखित आवेदन पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी. कुल 1200 बोतलें शराब जब्त की गयी. तस्करी में प्रयुक्त एक स्प्लेंडर बाइक को भी जप्त किया गया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने पुष्टि की.

शराब के नशे में हंगामा करते गिरफ्तार

सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने रविवार को शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को नगर के चकमहिला, पासवान टोला के समीप से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपित की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के पकटोला निवासी शशि कुमार के रूप में की गयी है. पुष्टि थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने की.

20 वर्षीया युवती लापता, पिता ने की लिखित शिकायत

रुन्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव के एक पिता ने अपनी करीब 20 वर्षीया पुत्री के लापता होने की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी है. आवेदन में बताया है कि विगत दो मार्च की सुबह उसकी पुत्री दर्जी से कपड़ा सिलाने के लिये घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन करने पर भी उसका कहीं पता नहीं चल सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel