सीतामढ़ी/सोनबरसा/बाजपट्टी : बेटी की डोली उठने से ठीक 19 दिन पूर्व बथनाहा थाना के कोदरकट निवासी जटहू पासवान की शनिवार को अरथी उठ गयी, जबकी बाजपट्टी थाने के बरहरवा निवासी प्रदीप चौधरी के पुत्र रणधीर चौधरी की अरथी उठने के बाद उसके सात माह के मासूम पुत्र के सिर से हमेशा के लिए पिता का साया उठ गया. दोनों हीं पेशे से चालक थे.
इनमें बथनाहा थाना के कोदरकट निवासी जटहू पासवान कार चलाता था. कार चलाने से इनकार करने पर कार मालिक सोनबरसा थाना के फुलकाहा निवासी चुनचुन महतो ने पहले पिस्टल का भय दिखा उसे, उसके घर से उठा लिया.
वहीं सीतामढ़ी-सोनबरसा हाइवे के भुतही में ले जाकर गोली मार दी. जबकि बाजपट्टी थाने के बरहरवा निवासी रणधीर चौधरी पुपरी से पिकअप वैन पर माल लाद कर बाजपट्टी थाना के मधुरापुर के लिए रवाना हुआ था. लेकिन वह न तो मधुरापुर पहुंचा और नहीं वापस पुपरी हीं.
रास्ते में हीं लुटेरों ने उसकी निर्मम हत्या कर वैन लूट ली. बाचोपट्टी नरहा स्थित आम के बगीचे में उसका शव मिला. जबकि लूटी गयी पिकअप वैन चोरौत से बरामद की गयी. दोनों ही हत्याओं से सीतामढ़ी का इलाका शनिवार को दहला नजर आया. कार चालक जटहू पासवान हत्याकांड में सोनबरसा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
31 मई को है बेटी की शादी : सीतामढ़ी. बथनाहा थाना के कोदरकट निवासी जटहू पासवान पिछले एक महीने से बेटी पुनीता की शादी की तैयारी में लगा था. लड़की की शादी 31 मई को है. बेहद गरीब परिवार से आने वाले जटहू ने इकलौती बेटी की शादी धूमधाम से करने की तैयारी कर रखी थी.
संपत्ति के नाम पर उसके पास महज तीन धूर जमीन है. जिसमें घर है. वह वाहन चला कर पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री की परवरिश कर रहा था. फिलहाल वह सोनबरसा थाना के फुलकाहा निवासी शंकर महतो के पुत्र मुनचुन महतो का कार चला रहा था. इसके लिए कार मालिक ने साढ़े सात हजार रुपये माहवार तय किया था.
हालांकि वह आठ माह से उसकी मजदूरी का भुगतान लंबित रखा था. एक तो बेटी की शादी और ऊपर से मजदूर लंबित रहने को लेकर दोनों के बीच तनाव थे. उधर, शादी की तारीख नजदीक होने की वजह से जटहू पासवान ने मालिक से छुट्टी ले रखी थी. वह शादी की तैयारी में था.
इसी बीच शुक्रवार की शाम मालिक उसके घर पहुंच उसे बुलाने आया.
मालिक को कार से कहीं जाना था. लेकिन जटहू ने इनकार कर दिया. इससे नाराज चुनचुन चौधरी ने पिस्टल के बल पर उसे घर से उठा लिया. वहीं भुतही ले जाकर गोली मार दी. इलाज के दौरान देर रात सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. उसकी मौत के बाद पत्नी राम सखी देवी, बेटी पुनीता, पुत्र इंद्रजीत पासवान व विकास दहाड़ मार कर रोते दिखे. पत्नी बार-बार कह रहीं थी, कइसे होतई बेटियां के शादी, कौन बनतई हमर सहारा
हत्या की वजह टटोल रहीं पुलिस
सोनबरसा : थाना क्षेत्र के भुतही में हुई कार चालक जटहू पासवान की हत्या पर सवाल उठ रहे है. महज कार चलाने से इनकार करने पर चालक की हत्या पर सवाल उठ रहे है. जबकि पोस्टमार्टम में भी गोली नहीं मिली है. यहीं वजह है कि पुलिस हत्या के इस मामले में मुख्य आरोपी चुनचुन महतो से सघन पूछताछ कर रहीं है. पुलिसिया सूत्रों की माने तो हत्या की वजह कुछ और है. हालांकि पुलिस ने तत्काल कुछ बताने से इनकार किया है. थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी ने बताया है कि पुलिस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रहीं है.