सीतामढ़ी : अगर आप शादी-ब्याह की खरीदारी अथवा बैंक व एटीएम से पैसे की निकासी के लिए निकलते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. शहर में झपटमार गिरोह की घुसपैठ हो चुकी है. गिरोह में शामिल उच्चके शातिराना अंदाज में घटना को अंजाम देकर न सिर्फ बैग व पॉलीथीन का झोले पर ब्लेड चला रहे हैं, बल्कि बाइक की डिक्की से कैश लेकर चंपत हो जा रहे हैं. अब तक कई लोग इस गिरोह का शिकार बन कर लाखों गंवा चुके हैं.
Advertisement
सावधान! शहर में घूम रहा झपटमार गिरोह
सीतामढ़ी : अगर आप शादी-ब्याह की खरीदारी अथवा बैंक व एटीएम से पैसे की निकासी के लिए निकलते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. शहर में झपटमार गिरोह की घुसपैठ हो चुकी है. गिरोह में शामिल उच्चके शातिराना अंदाज में घटना को अंजाम देकर न सिर्फ बैग व पॉलीथीन का झोले पर ब्लेड चला […]
विगत दिनों गिरोह के शातिर बदमाशों ने नगर थाना के ठीक सामने एक्सिस बैंक के एटीएम के पास से एक बाइक सवार के 50 हजार रुपये चोरी कर लिए. बथनाहा थाना क्षेत्र के टंडसपुर गांव निवासी इंदल राय बैंक से निकासी कर उक्त रुपये बाइक की डिक्की में रखे थे. इसी प्रकार नगर के लोहापट्टी स्थित एक कपड़े की दुकान में खरीदारी कर रही महिला के 31 हजार रुपये गायब हो गये. दुकानदार को देने के लिए महिला ने जब पैसे निकाले तो पॉली बैग पर ब्लेड मारा गया था,
और सामान समेत रुपये गायब थे. हालांकि महिला की ओर से अब तक थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. वहीं इंदल राय के आवेदन पर नगर थाने में कैश चोरी का मामला दर्ज किया गया है.
गिरोह में महिलाएं भी शामिल: गिरोह में महिला चोर भी शामिल होती है. तीन माह पूर्व बगही धाम मेला के अवसर पर महिला चोर गिरोह द्वारा काफी उत्पात मचाया गया था. इनमें कुछ महिला चोर पुलिस की गिरफ्त में भी आयी थी.
महिला सदस्य वहां अपना जाल फैलाती है, जहां महिलाएं बड़ी तादाद में खरीदारी करने पहुंचती है. शहर के कपड़ा, बरतन व ज्वेलरी दुकान से लेकर आउटलेट स्टोर तक इनकी खासी चहलकदमी रहती है.
यहां विशेष निगरानी की जरूरत
थाना रोड, किरण सिनेमा चौक, बस पड़ाव, महंथ साह चौक, गांधी चौक, सिनेमा रोड, एम बाजार, भी मार्ट, सरावगी चौक, लोहापट्टी, सोनापट्टी, जानकी स्थान, भवदेपुर गुमटी, अस्पताल रोड.
कोढ़ा का रहनेवाला है गिरोह: सूत्रों की माने तो उच्चकों का गिरोह कटिहार जिले के कोढ़ा का रहनेवाला है. पिछले कुछ वर्षों से उक्त गिरोह ने पुलिस की नींद भी हराम कर रखा था. आये दिन शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के उद्देश्य से नगर थाने की पुलिस ने विशेष अभियान में कुछ बदमाशों को पकड़ा भी था, लेकिन चोरी व छिनतई की घटनाओं पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका.
खरीदारी के दौरान रहें पूरी तरह चौकस
अब तक कई लोग हो चुके हैं शिकार
नगर थाना के ठीक सामने कैश चोरी की हो चुकी है घटना
गश्ती टीम है चौकस
नगर सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंवर ने बताया कि पुलिस की दिवा गश्ती टीम के साथ पैंथर मोबाइल को चौकस रहने का निर्देश दिया गया है. उचक्कों पर लगाम कसने के उद्देश्य से शहर में नियमित रुप से बैंक की शाखाओं व एटीएम की चेकिंग होती है. बैंक प्रबंधक से कहा गया है कि वे अनधिकृत व्यक्ति को बैंक में प्रवेश से रोकें.
मुकेश चंद्र कुंवर, नगर सर्किल इंस्पेक्टर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement