सीतामढ़ी : पटना से आयी निगरानी की टीम ने शनिवार को पुपरी अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार को छह हजार रुपये घूस लेते उनके कार्यालय कक्ष से गिरफ्तार कर लिया. वह बथनाहा थाने के कमलदह गांव निवासी मो सनाउल्लाह से एक कांड की सुपरविजन रिपोर्ट की प्रति के एवज में रुपये ले रहे थे. विशेष पूछताछ के लिए निगरानी टीम उन्हें लेकर पटना चली गयी.
निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार सिंह ने बताया कि सूचक मो सनाउल्लाह ने सुपरविजन नोट की मांग की थी. इसके एवज में इंस्पेक्टर ने 10 हजार रुपये की डिमांड की थी. दो हजार रुपये पूर्व में ही ले लिये थे. शेष रुपये के लिए तगादा कर रहे थे.