21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसों में तीन की मौत

मुरादपुर में बराितयों से भरी बस पलटी, 35 जख्मी, 10 रेफर सीतामढ़ी : जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं हादसों में 47 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इनमें 10 लोगों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं […]

मुरादपुर में बराितयों से भरी बस पलटी, 35 जख्मी, 10 रेफर

सीतामढ़ी : जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं हादसों में 47 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इनमें 10 लोगों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं शेष घायलों का इलाज सीतामढ़ी सदर अस्पताल में जारी है. सहियारा थाने के कोदरकट मोड़ के पास टेंपों की
सड़क हादसों में
ठोकर से बथनाहा थाने के लछुआ निवासी नीलम देवी उर्फ लीलावती देवी (50 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं इस हादसे में सहियारा थाने के टेढ़िया मधुबनी निवासी कपिलदेव दास व कन्हौली थाने के मड़पा कचोर निवासी मो शमसुल हक जख्मी हो गये, जबकि बथनाहा थाने के घोघराहा में पिकअप वैन व टेंपों की सीधी टक्कर में रीगा थाने के बुलाकीपुर निवासी स्व राम पदारथ दास के पुत्र राम स्नेही दास (40 वर्ष) की मौत हो गयी.
इस हादसे में बुलाकीपुर निवासी वासुदेव दास, शत्रुध्न राउत, वैजनाथ ठाकुर, गौरी दास, राम किशोर राउत व आशिक कुमार समेत छह लोग जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया गया है कि उक्त लोग टेंपो पर सवार होकर रीगा के बुलाकीपुर से बथनाहा के हरि बेला गांव में बरात में शामिल होने जा रहे थे.
उधर, नानपुर थाना क्षेत्र के नानपुर- पुपरी पथ में यदुपट्टी गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन से कुचल कर यदुपट्टी निवासी मंगल साह (50 वर्ष) की मौत हो गयी. इधर, सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर टू लेन सड़क के मुरादपुर मोड़ के पास मंगलवार की अहले सुबह बलराम नामक बरातियों से भरी बस पलट गयी. इस हादसे में बस में सवार 39 लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलने पर डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार,
सब इंस्पेक्टर राजेंद्र साह व अमान अशरफ ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बस का शीशा तोड़ कर घायलों को बाहर निकाला. एंबुलेंस के आने तक तत्काल पुलिस जीप में गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए डुमरा पीएचसी व सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भरती कराने का सिलसिला जारी रखा. एंबुलेंस आने पर सभी घायलों को अस्पताल में भरती करा दिया गया, जहां से 10 घायलों को गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया.
नानपुर में वैन
की ठोकर से
एक मरा
घोघराहा में भी एक की गयी जान
सहियारा थाने के कोदरकट मोड़ के पास टेंपो की ठोकर से महिला की मौत, दो जख्मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें