7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शार्ट सर्किट से लगी आग किशोरी की गयी जान

परिहार (सीतामढ़ी) : प्रखंड की बबुरवन पंचायत के बेला खाप टोल में गुरुवार की सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में जहां सीसवा निवासी मो ताहिर की पुत्री बदरूल निशा (12) की जल कर मौत हो गयी, वहीं अब्दुल जब्बार समेत तीन लोगों की लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. जब […]

परिहार (सीतामढ़ी) : प्रखंड की बबुरवन पंचायत के बेला खाप टोल में गुरुवार की सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में जहां सीसवा निवासी मो ताहिर की पुत्री बदरूल निशा (12) की जल कर मौत हो गयी, वहीं अब्दुल जब्बार समेत तीन लोगों की लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. जब तक लोग मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाते बदरूल निशा दम तोड़ चुकी थी. वहीं आग में अब्दुल जब्बार, सबीना खातून व सदरे आलम का सब कुछ जल गया.

इस हादसे में अब्दुल जब्बार की बेटी रवीना की शादी के लिए रखे गये जेवरात, नकद, वस्त्र व अन्य सामग्री भी जल गयी. रवीना की शादी मई में ही तय थी. घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष सुधीर कुमार व

शार्ट सर्किट से
किशोर पासवान ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. वहीं मृतक के परिजन को तत्काल 13,900 रुपये व पॉलिथीन शीट देने की बात कही. परिहार पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौंप दिया है. बताते चलें कि हाल ही में सबीना खातून के पति की मौत हो गयी थी. अपनी भाभी का दर्द बांटने बदरूल निशा बेला खाप टोला में रह रही थी. गुरुवार की सुबह सबीना खातून घास काटने चली गयी थी. इसी बीच बिजली के शॉर्ट सर्किट से उसके घर में आग लग गयी. इसमें बदरूल निशा की मौत हो गयी. अगलगी की इस घटना में अब्दुल जब्बार का भी सब कुछ जल गया. उसकी बेटी रवीना की मई में शादी तय थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें