14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी की राशि वसूलने आया बदमाश गिरफ्तार

मेजरगंज : पूर्व प्रमुख राकेश कुमार सिंह की हत्या की धमकी देने के बाद बतौर रंगदारी 10 लाख रुपये वसूलने पहुंचे एक युवक को मेजरगंज पुलिस ने बुधवार की देर शाम डुमरी कला गांव स्थित चौक से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान डुमरीकला टोले चक्करघट्टा गांव निवासी रामाशंकर सिंह के रूप में की […]

मेजरगंज : पूर्व प्रमुख राकेश कुमार सिंह की हत्या की धमकी देने के बाद बतौर रंगदारी 10 लाख रुपये वसूलने पहुंचे एक युवक को मेजरगंज पुलिस ने बुधवार की देर शाम डुमरी कला गांव स्थित चौक से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान डुमरीकला टोले चक्करघट्टा गांव निवासी रामाशंकर सिंह के रूप में की गयी है.

पुलिस ने जिस वक्त रामा शंकर सिंह को गिरफ्तार किया, उस वक्त वह शराब के नशे में धुत था. उसने पुलिस के समक्ष खुद को शातिर अपराधी सह कई मामले में वांछित डुमरीकला गांव निवासी अजय सिंह का शागिर्द बताया. वहीं बताया की अजय सिंह के कहने पर वह हत्या के बदले रंगदारी की मांग को लेकर पूर्व प्रमुख के दरवाजे पर पहुंचा था. इस संबंध में प्रमुख आशा सिंह के पुत्र सह पूर्व प्रमुख राकेश कुमार सिंह के बयान पर गुरुवार को थाना में अजय सिंह व रामा शंकर सिंह के विरुद्ध हत्या की धमकी देने व रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने रामा शंकर सिंह को जेल भेज दिया है.
बताते चले की दो दिन पूर्व नेपाली नंबर से शातिर अजय सिंह ने वर्तमान प्रमुख के पुत्र सह पूर्व प्रमुख राकेश कुमार सिंह को हत्या की धमकी दी थी. घटना की बाबत राकेश कुमार सिंह ने थाने में आवेदन दिया था. इसी बीच बुधवार की शाम रामाशंकर राकेश के घर पहुंच कर हत्या के बदले 10 लाख रुपये की रंगदारी वसूलने पहुंचा. पूर्व प्रमुख द्वारा इसकी सूचना मेजरगंज थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान को दी गयी. सूचना मिलते ही डुमरी कला चौक के पास से खदेड़ कर रामा शंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें