30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत मामले में शव की हुई पहचान

बैरगनिया थाने के मड़पा कोठी निवासी रौशन डेविड का था शव चोरौत में एएनएम के पद पर तैनात है रौशन डेविड की मां कलरा डेविड बैरगनिया : दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के बैरगनिया स्टेशन से सटे के अशोगी रिंग बांध रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कट कर हुई युवक की मौत मामले में शव की शिनाख्त हो […]

बैरगनिया थाने के मड़पा कोठी निवासी रौशन डेविड का था शव

चोरौत में एएनएम के पद पर तैनात
है रौशन डेविड की मां कलरा डेविड
बैरगनिया : दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के बैरगनिया स्टेशन से सटे के अशोगी रिंग बांध रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कट कर हुई युवक की मौत मामले में शव की शिनाख्त हो गयी है. मृतक की पहचान बैरगनिया थाना के मड़पा कोठी गांव निवासी स्व डेविड गावरियल के 22 वर्षीय पुत्र रौशन डेविड के रूप में की गयी है. मृतक रौशन डेविड की मां कलरा डेविड जिले के चोरौत पीएचसी में एएनएम के पद पर तैनात है. रौशन डेविड अपनी मां का इकलौता संतान था. पताही के पंचायत के पंसस व ग्रामीण सुरेश लुईश ने बताया कि रौशन डेविड शराब के नशे का आदि था. शराबबंदी के बाद वह शराब पीने नेपाल के गौर गया था.
इस क्रम में वह शराब तस्करों के साथ घर लौट रहा था. इस क्रम में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. मालूम हो कि शनिवार की सुबह पुलिस ने अशोगी रिंग बांध के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात शव बरामद किया था. जिसे पोस्टमार्टम कराने के बाद सीतामढ़ी सदर अस्पताल में रखा गया था. इधर, मड़पा कोठी निवासी रौशन डेविड शुक्रवार से हीं गायब था. शक के आधार पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उसके शव की पहचान की गयी. इसकी सूचना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. इकलौते पुत्र की मौत से एएनएम कलरा डेविड बदहवास हो गयी. वह अब तक बेसुध है. इसी बीच रविवार को इसाई परंपरा के तहत मड़पा गांव में रौशन डेविड का अंतिम संस्कार किया गया.
मारपीट की प्राथमिकी
सुरसंड. बच्चों के बीच हुये विवाद को लेकर थाना क्षेत्र के श्रीखंडी भिट्ठा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. घटना को लेकर सुनीता देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमें सरोज कुमार, जगदीश प्रसाद साह, दीपक कुमार, विकम देवी व ललिता देवी को आरोपित किया है.
किसानों की दशा में सुधार की जरूरत
संगोष्ठी चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर एलके कॉलेज व सर्वोदय मंडल के तत्वावधान में कार्यक्रम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें