कार्रवाई. शिक्षक के घर में हुई डकैती मामले का खुलासा
Advertisement
डकैती कांड में तीन गिरफ्तार
कार्रवाई. शिक्षक के घर में हुई डकैती मामले का खुलासा सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर के मेहसौल ओपी क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड 4 में 27 मार्च की रात शिक्षक के घर हुई डकैती मामले में नगर थाना व मेहसौल ओपी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं लूटी गयी सामग्री भी बरामद की है. […]
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी शहर के मेहसौल ओपी क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड 4 में 27 मार्च की रात शिक्षक के घर हुई डकैती मामले में नगर थाना व मेहसौल ओपी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं लूटी गयी सामग्री भी बरामद की है.
गिरफ्तार लोगों में बथनाहा थाना के भलनी निवासी मोबाइल दुकानदार राजू कुमार, मो गुलाब व उसका भाई मो फुल बाबू शामिल है. पुलिस तीनों से सघन पूछताछ कर रहीं है. हालांकि तत्काल पुलिस अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी देने से परहेज रखा है.
बताते चले की परिहार थाना के सहरगामा गांव के निवासी व सोनबरसा प्रखंड के मध्य विद्यालय फुलकाहा में शिक्षक के पद पर तैनात सुरेश प्रसाद के मोहनपुर वार्ड 4 स्थित नव निर्मित आवास का ग्रिल खोल कर 27 मार्च की रात घर में घुसे आधा दर्जन डकैतों ने आर्म्स के बल पर शिक्षक को बंधक बना 43 हजार नगदी, दो मोबाइल व जेवरात समेत ढाई लाख की संपत्ति लूट ली थी. वहीं विरोध करने पर शिक्षक के दो बच्चों की पिटायी भी की थी.
घटना की बाबत शिक्षक द्वारा मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना दी गयी थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम ने मामले की जांच की थी.
घटना की बाबत शिक्षक सुरेश प्रसाद द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. बताया था की उन्होंने हाल ही में मोहनपुर वार्ड चार में नया मकान बनाया था. आठ मार्च को गृहप्रवेश कर उस मकान में रह रहे थे. मकान अभी निर्माणाधीन हीं है. इसी बीच बदमाशों ने बाहर से ग्रिल खोल घर में घुस लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. मामले के अनुसंधान के क्रम में मोबाइल के लोकेशन के आधार पर पुलिस बदमाशों को दबोच लिया.
27 मार्च की हुई थी घटना
मोबाइल दुकानदार समेत से पुलिस कर रही पूछताछ
शहर के मोहनपुर वार्ड चार में शिक्षक के घर हुई थी डकैती
नगर थाना पुलिस ने बथनाहा में छापेमारी कर किया गिरफ्तार, लूटी गयी सामग्री भी जब्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement