सीतामढ़ी : बच्चों की उपस्थिति के आधार पर शिक्षकों के सामंजन की बाबत डीएम के स्तर से दिये गये निदेश पर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने आपत्ति दर्ज की है. संघ के जिला प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने शिक्षा विभाग के सचिव के पत्र का हवाला देते हुये डीएम को आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया कि छात्र-छात्राओं के कुल नामांकन को आधार मानते हुए शिक्षा का अधिकार अधिनियम के आलोक में शिक्षकों का सामंजन किया जाना है.
इस स्थिति में डीएम द्वारा उक्त निर्देश दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. संघ का एक शिष्टमंडल शनिवार को डीएम से मिलकर नियमानुकूल सामंजन कराने का अनुरोध किया. जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा हैं कि डीएम के निदेश से शिक्षकों में असमंजस की स्थिति है और वे शोषण का शिकार हो सकते है. संघ ने नियमानुकूल सामंजन नहीं किये जाने पर आंदोलन की बात कही है. शिष्टमंडल में जिला उपाध्यक्ष रंभा झा, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर, मीडिया प्रभारी मदन झा व सचिव मधुरेंद्र कुमार आदि शामिल थे.